Home » देश » दो राष्ट्र सिद्धांत सावरकर की देन : मनीष तिवारी

दो राष्ट्र सिद्धांत सावरकर की देन : मनीष तिवारी

👤 mukesh | Updated on:10 Dec 2019 5:49 AM GMT

दो राष्ट्र सिद्धांत सावरकर की देन : मनीष तिवारी

Share Post

नई दिल्ली। कांग्रेस नेता मनीष तिवारी ने सोमवार को लोकभा में नागरिकता संशोधन विधेयक 2019 पर चर्चा के दौरान कहा कि देश में दो राष्ट्रों (आजादी के पहले धर्म के आधार पर देश का दो राष्ट्रों में विभाजन) का सिद्धांत विनायक दामोदर सावरकर ने दिया था।

कांग्रेस नेता मनीष तिवारी ने कहा कि चर्चा के दौरान अकसर सत्ता पक्ष के लोक उत्तेजित हो जाते हैं। गृहमंत्री अमित शाह ने कहा था कि देश के धार्मिक आधार पर विभाजन का आधार कांग्रेस है। वह सदन को बताना चाहता है कि कांग्रेस ने नहीं बल्कि दो राष्ट्रों का सिद्धांत 1935 हिन्दू महासभा में विनायक दामोदर सावरकर ने रखा था ।

नागरिकता संशोधन विधेयक पर चर्चा के दौरान तिवारी ने कहा कि जब हमें नागरिकों के बीच धर्म के आधार पर भेदभाव का अधिकार नहीं है तो धर्म के आधार पर नागरिकता देने में भेदभाव कैसे कर सकते हैं। यह विधेयक संविधान के मूलभूत स्वरूप में निर्धारित 'पंथ निरपेक्षता' का उल्लंघन करता है। (एजेंसी हिस.)

Share it
Top