Home » देश » चौथे दिन जम्मू-श्रीनगर में यातायात बंद, बर्फ और मलबा हटाने का काम जारी

चौथे दिन जम्मू-श्रीनगर में यातायात बंद, बर्फ और मलबा हटाने का काम जारी

👤 Veer Arjun | Updated on:15 Dec 2019 8:12 AM GMT

चौथे दिन जम्मू-श्रीनगर में यातायात बंद, बर्फ और मलबा हटाने का काम जारी

Share Post

श्रीनगर । जम्मू-श्रीनगर राष्ट्रीय राजमार्ग पिछले तीन दिन हुई भारी बारिश और बर्फबारी की वजह से बंद है। राजमार्ग पर रामबन और बनिहाल में कई स्थानों पर भूस्खलन के बाद अब मलबा हटाने का काम जारी है। इसमें अभी वक्त लग सकता है। मुगल रोड और श्रीनगर-लेह राजमार्ग भी भारी बर्फबारी के बाद बंद है।

जम्मू-श्रीनगर राजमार्ग पर कई स्थानों पर वाहनों की लंबी कतारें लगी हुई हैं। अकेले उधमपुर में ही 1500 छोटे-बड़े वाहन राजमार्ग में फंसे हुए हैं। काजीगुंड में भी वाहन फंसे हैं। यहां बर्फ हटाने का काम युद्धस्तर पर जारी है। रविवार दोपहर तक मार्ग साफ होने की संभावना है। इसके बाद फंसे हुए वाहनों को आगे जाने की इजाजत दी जाएगी।

राजौरी व पुंछ को कश्मीर के शोपियां से जोड़ने वाला मुगल रोड भी यातायात के लिए बंद है। श्रीनगर-लेह राजमार्ग भी बाधित है। यह दोनों मार्ग पिछले दिनों हुई बर्फबारी के बाद ही यातायात के लिए बंद कर दिए गए थे।

Share it
Top