Home » देश » एशिया पेसिफिक हेल्थकेयर समिट में स्वस्थ भारत न्यास को मिला पुरस्कार

एशिया पेसिफिक हेल्थकेयर समिट में स्वस्थ भारत न्यास को मिला पुरस्कार

👤 Veer Arjun | Updated on:15 Dec 2019 8:12 AM GMT

एशिया पेसिफिक हेल्थकेयर समिट में स्वस्थ भारत न्यास को मिला पुरस्कार

Share Post

नई दिल्ली । भारत में स्वास्थ्य संबंधी विषयों पर जागरुकता के लिए कार्यरत स्वयंसेवी संगठन स्वस्थ भारत न्यास को साउथ एशिया पेसिफिक हेल्थकेयर समिट ऐंड बिजनेस अवार्ड-2019 में स्वास्थ्य क्षेत्र में शीर्ष 100 प्रभावशाली नेतृत्वकर्ताओं की श्रेणी में पुरस्कृत किया गया है। यह सम्मान नई दिल्ली के सीरी फोर्ट ऑडिटोरियम में मेडिलिंक्स इंडिया द्वारा आयोजित सम्मान समारोह में हरियाणा-पंजाब हाईकोर्ट के सेवानिवृत्त न्यायमूर्ति महावीर एस. चौहान ने प्रदान किया।

स्वस्थ भारत न्यास के चेयरमैन आशुतोष कुमार सिंह ने पुरस्कार ग्रहण करने के बाद मीडिया से कहा कि यह पुरस्कार स्वस्थ भारत के साथियों का मनोबल बढ़ाने वाला है। समाज की ओर से इस तरह की स्वीकृति मिलने से हमारी जिम्मेदारी और बढ़ गई है। हमें स्वास्थ्य एडवोकेसी में और सघनता के साथ काम करने की जरूरत है। इस दिशा में स्वस्थ भारत तमाम कैंपेनों के माध्यम से लोगों को स्वास्थ्य के प्रति जागरूक करने का काम कर रहा है।

समारोह में उत्तराखंड के पूर्व मुख्यमंत्री हरीश रावत, स्वामी आनंद स्वरूप महाराज, पूर्व क्रिकेटर मदन लाल, तीन बार माउंट एवरेस्ट की सफल चढ़ाई करने वालीं हरियाणा की अनिता कुंडू, दिल्ली मेडिकल एसोसिएशन के अध्यक्ष डॉ. गिरीश त्यागी, होम्योपैथिक मेडिसिन बोर्ड दिल्ली के चेयरमैन डॉ. केके जूनेजा सहित सैकड़ों चिकित्सक उपस्थित थे। इस आयोजन में रोबोटिक साइंस, आईवीएफ, अस्पताल प्रबंधन सहित तमाम विषयों पर समूह चर्चा का आयोजन भी किया गया।

Share it
Top