Home » देश » शिवसेना अभी भी अपने मूल एजेण्डे पर है कायमः मायावती

शिवसेना अभी भी अपने मूल एजेण्डे पर है कायमः मायावती

👤 mukesh | Updated on:15 Dec 2019 9:43 AM GMT

शिवसेना अभी भी अपने मूल एजेण्डे पर है कायमः मायावती

Share Post

लखनऊ। बहुजन समाज पार्टी की अध्यक्ष मायावती ने कहा कि शिवसेना अपने मूल एजेण्डे पर अभी भी कायम है। शिवसेना के लोगों ने नागरिकता संशोधन बिल पर केन्द्र सरकार का साथ दिया।

उन्होंने शिवसेना पर ​तीखा हमला बोलते हुए कहा कि अब शिवसेना के लोगों को सावरकर को भी लेकर इनको कांग्रेस का रवैया बर्दाश्त नहीं है। और कांग्रेस पार्टी है जो महाराष्ट्र सरकार में शिवसेना के साथ अभी भी बनी हुई है। कांग्रेस का यह दोहरा चरित्र है।

उन्होंने कहा कि कांग्रेस को शिवसेना के मामले में अपनी स्थिति जरूर स्पष्ट करनी चाहिये। वरना यह सब इनकी अपनी पार्टी की कमजोरियों पर से जनता का ध्यान बांटने के लिए केवल कोरी नाटकबाजी ही मानी जायेगी।

बता दें कि शिवसेना के प्रवक्ता संजय राउत ने अपने एक बयान में कहा कि सावरकर न केवल महाराष्ट्र बल्कि देश के भी देवता हैं। सावरकर का नाम देश के लिए गर्व और गौरव का विषय है। नेहरू और गांधी की तरह सावरकर ने स्वतंत्रता के लिए अपना बलिदान दिया था। (एजेंसी हिस.)

Share it
Top