Home » देश » राजस्थान में 77 बच्चों की मौत पर घिरी प्रियंका गांधी

राजस्थान में 77 बच्चों की मौत पर घिरी प्रियंका गांधी

👤 mukesh | Updated on:28 Dec 2019 5:46 AM GMT

राजस्थान में 77 बच्चों की मौत पर घिरी प्रियंका गांधी

Share Post

लखनऊ. वाराणसी में कुपोषण से बच्चे की मौत के एक महीने बाद भी प्रशासन के बेखबर होने की खबर पर कांग्रेस महासचिव प्रियंका वाड्रा ने उत्तर प्रदेश सरकार पर हमला बोला है.उन्होंने कहा कि भाजपा शासन में दिखावटी बातें खूब होती हैं लेकिन कुपोषण की वजह से बच्चों की जान जा रही है.बच्चे ठंड से ठिठुर रहे हैं लेकिन उन्हें स्वेटर नहीं मिले.प्रियंका के इस ट्वीट के कई रिट्वीट भी आए और आलोचना करने वालों ने कहा कि राजस्थान में कुपोषण से 77 मासूम बच्चों की मौत हो गयी लेकिन आपको नहीं दिखा.

शनिवार को कांग्रेस महासचिव और यूपी प्रभारी प्रियंका वाड्रा ने एक अखबार की कटिंग लगाते हुए ट्वीट किया कि भाजपा शासित उप्र में बच्चों को मिड डे मील में बेकार खाना दिया जाता है.बच्चे ठंड में ठिठुर रहे हैं लेकिन स्वेटर नहीं मिले.कुपोषण के चलते बच्चों की जान जा रही है.भाजपा शासन में दिखावटी विकास की बातें खूब होती हैं लेकिन कुपोषण की वजह से बच्चों की जान जा रही है.कैसा शासन है ये?

उनके इस ट्वीट के बाद ही तुरंत रामअवतार शर्मा ने लिखा कि इंसानियत के नाते थोड़ी बहुत भी शर्म बची हो तो एक बार राजस्थान के कोटा में 77 मासूम बच्चों की मौत पर भी गहलोत सरकार से जवाब-तलब करके दिखा दें, वरना ऐसे ही उत्तर प्रदेश में अपने वंशवाद परिवार की तरह घटिया राजनीतिक रोटियां सेंकने का काम करती रहें.इसके बाद भी कई लोगों ने उनसे वंशवाद व अन्य कांग्रेस शासित राज्यों की असफलताओं को लिखते हुए ट्वीट किया. (एजेंसी हिस.)

Share it
Top