Home » देश » चंदौली : कर्मनाशा नदी का पुल क्षतिग्रस्त, कई राज्यों से संपर्क टूटा

चंदौली : कर्मनाशा नदी का पुल क्षतिग्रस्त, कई राज्यों से संपर्क टूटा

👤 Veer Arjun | Updated on:28 Dec 2019 8:47 AM GMT

चंदौली : कर्मनाशा नदी का पुल क्षतिग्रस्त, कई राज्यों से संपर्क टूटा

Share Post

चंदौली (उप्र) । यूपी-बिहार सीमा पर बना कर्मनाशा नदी का पुल क्षतिग्रस्त हो जाने के कारण नेशनल हाइवे-2 पर आवागमन पूरी तरह ठप हो गया है।

सैयदराजा थाना अंतर्गत नौबतपुर का यह पुल नेशनल हाइवे संख्या-2 पर बना है। यह उत्तर प्रदेश को बिहार से जोड़ता है। पुल के क्षतिग्रस्त हो जाने के कारण उत्तर प्रदेश से बिहार, झारखंड, पश्चिम बंगाल, ओडिशा जाने वाले हल्के भारी वाहनों का संपर्क टूट गया है। हालांकि सूचना के बाद मौके पर अधिकारी पहुंच गए हैं और वैकल्पिक रास्ते की तलाश में जुट गए हैं।

अधिकारिक सूत्रों की मानें तो यह पुल बिल्कुल ही क्षतिग्रस्त हो गया है, जिस पर आवागमन शुरू नहीं हो सकता है, साथ ही इसके मरम्मत में करीब दो से तीन महीने का वक्त भी लग सकता है। इस पुल से बिहार, झारखंड, पश्चिम बंगाल और ओडिशा जाने वाले हजारों ट्रकों का आवागमन 24 घंटे बना रहता था, जो अब बिल्कुल प्रभावित हो चुका है।

Share it
Top