Home » देश » सदफ के परिवार से मिलकर प्रियंका बोलीं-संवेदहीन सरकार ने मां से कर दिया बच्चों को दूर

सदफ के परिवार से मिलकर प्रियंका बोलीं-संवेदहीन सरकार ने मां से कर दिया बच्चों को दूर

👤 mukesh | Updated on:30 Dec 2019 4:55 AM GMT

सदफ के परिवार से मिलकर प्रियंका बोलीं-संवेदहीन सरकार ने मां से कर दिया बच्चों को दूर

Share Post

लखनऊ. लखनऊ में पार्टी मुख्यालय पर पार्टी पदाधिकारियों से बैठक कर रविवार को दोपहर बाद कांग्रेस महासचिव प्रियंका गांधी वाड्रा रायबरेली के लिए रवाना हो गयीं. इससे पहले उन्होंने एक्ट्रेस सदफ जफर से मुलाकात की. 19 दिसंबर को लखनऊ में हुई हिंसा के बाद उन्हें हिरासत में लिया गया था. उन पर नागरिकता कानून के खिलाफ प्रदर्शन के दौरान हिंसा भड़काने के आरोप है.

इस दौरान प्रियंका ने कहा कि सदफ के दोनों बच्चे अपनी मां की रिहाई का बेसब्री से इंतजार कर रहे हैं. इस संवेदनहीन सरकार ने बच्चों को अपनी मां से, बूढ़ों को अपने बच्चों से जुदा करके रखा है. उधर, प्रियंका गांधी के लखनऊ दौरे को लेकर उनके पार्टी कार्यालय ने सीआरपीएफ वीआईपी सुरक्षा प्रभारी को पत्र लिखकर सुरक्षा कर्मियों की शिकायत की है. जिसमें कहा गया है कि लखनऊ के सर्किल अधिकारी (सीओ) ने कांग्रेस महासचिव की सुरक्षा में लगे सुरक्षा कर्मियों को धमकी दी और प्रियंका गांधी से कथित बदसुलूकी की.

उन्होंने संबंधित अधिकारी के खिलाफ जरूरी कार्रवाई करने की मांग की है. सीआरपीएफ महानिदेशालय के आईजी प्रदीप कुमार सिंह को लिखे पत्र में प्रियंका गांधी के कार्यालय ने बताया कि हजरतगंज के सर्किल ऑफिसर अभय मिश्रा ने प्रोटोकॉल को तोड़ा है. (एजेंसी हिस.)

Share it
Top