Home » देश » सीएए के विरोध में सपा विधायक निकले साइकिल से

सीएए के विरोध में सपा विधायक निकले साइकिल से

👤 Veer Arjun | Updated on:31 Dec 2019 5:42 AM GMT

सीएए के विरोध में सपा विधायक निकले साइकिल से

Share Post

लखनऊ । सीएए और एनआरसी के विरोध में समाजवादी पार्टी के विधायक विधानमंडल दल की बैठक के लिए साइकिल से निकले। मंगलवार को सुबह दस बजे के बाद साइकिल से निकले विधायकों का कहना था कि भाजपा सीएए और एनआरसी से देश की जनता को डरा रही है। हम डरने वाले नहीं हैं, इसी कारण साइकिल से निकले हैं। उधर, सपा के राष्ट्रीय अध्यक्ष अखिलेश यादव ने कहा कि भाजपा चाहती है कि मुसलमानों को नागरिकता न मिले।

सपा के राष्ट्रीय अध्यक्ष अखिलेश यादव ने कहा कि भाजपा का अहम सिर चढ़कर बोल रहा है। सीएए और एनआरसी का विरोध पूरी दुनिया में हो रहा है लेकिन भाजपा के कान पर जूं तक नहीं रेंग रहा। आखिर भाजपा नागरिकता धर्म के नाम पर देकर दुनिया को क्या बताना चाहती है। भाजपाई यही चाहते हैं कि मुसलमानों को नागरिकता न मिले। वे पूरे देश को डरा रहे हैं कि एनआरसी लागू की जाएगी। आखिर आधार कार्ड के नाम पर एक-एक डाटा इकट्ठा किया गया और वह केन्द्र सरकार के पास है। वह नागरिकता के संबंध में जानकारी पर्याप्त नहीं है। अब आधार से अलग हटकर आप एनपीआर में कुछ नया करना चाहते हैं।

साइकिल से निकले सपा विधायक रामवृक्ष यादव ने कहा कि मुलायम सिंह से लेकर अखिलेश यादव तक सभी ने साइकिल चलाई है। सपाई हमेशा से आम लोगों की आवाज बनते हैं। हम आमजन हैं और आमजन की हर लड़ाई हमारी लड़ाई है। इसी कारण से हम साइकिल से निकले हैं। प्रदेश अध्यक्ष नरेश उत्तम ने कहा कि देश में भाजपा सामरिक समरसता को खत्म करना चाहती है लेकिन हम उसे खत्म नहीं होने देंगे। इसके लिए हम जमीन और आसमान एक कर देंगे। इसी का संदेश देने के लिए साइकिल से निकले हैं।

Share it
Top