Home » देश » जिन्हें अपने दादा के नाम और धर्म का नहीं पता वो क्या जाने हिन्दू धर्म क्या है : अनिल विज

जिन्हें अपने दादा के नाम और धर्म का नहीं पता वो क्या जाने हिन्दू धर्म क्या है : अनिल विज

👤 manish kumar | Updated on:31 Dec 2019 3:19 PM GMT

जिन्हें अपने दादा के नाम और धर्म का नहीं पता वो क्या जाने हिन्दू धर्म क्या है : अनिल विज

Share Post

चंडीगढ़ । हरियाणा प्रदेश के गृहमंत्री अनिल विज ने प्रियंका गांधी को यूपी के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ पर भगवा को लेकर की गए टिप्पणी पर आड़े हाथों लिया। विज ने कहा कि प्रियंका गांधी को हिंदू धर्म का क्या पता है, जिसको अपने दादा के धर्म और नाम का नहीं पता। कभी इन्होंने उसका जन्मदिन नहीं मनाया और न ही अपने दादा का नाम तक लिया तो यह हिंदू धर्म के बारे में क्या जानते हैं?

मंगलवार को बातचीत के दौरान विज ने दिल्ली के मुख्यमंत्री केजरीवाल द्वारा यह बयान देने पर कि इस बार दिल्ली में वह 25 फीसदी प्रदूषण कम करने में कामयाब हुए हैं, पर पलटवार करते हुए कहा कि केजरीवाल के बयान से यह साबित होता है कि दिल्ली में पहले से ही प्रदूषण हो रहा था और वह बेवजह ही हरियाणा और पंजाब पर आरोप लगाते हैं।

विज ने कहा कि ये सच है कि हरियाणा-पंजाब में पराली जलती है और वह नहीं जलनी चाहिए और हम उसके लिए उपाय भी कर रहे हैं, लेकिन पराली तो 15 दिन जलती है। मगर दिल्ली का वातावरण तो सारा साल खराब रहता है तो सारे साल के लिए जिम्मेदार कौन है? विज ने कहा कि इसके लिए केजरीवाल जिम्मेदार हैं, केजरीवाल को देखना चाहिए कि पूरे साल दिल्ली का प्रदूषण क्यों खराब रहता है?

सीएए को लेकर कैप्टन अमरिंदर द्वारा विरोध करने को लेकर अनिल विज ने कहा कि जो लोग सीएए को लेकर विरोध कर रहे हैं, वे एंटी इंडिया हैं। क्योंकि सीएए में ऐसी कोई बात नहीं कही गई जिससे किसी को विरोध करना चाहिए। इसमें जो हमारे पड़ोसी देश हैं वहां से तंग होकर जो हिंदू सिख आये उनको नागरिकता देने का प्रावधान किया गया है।

विज ने कहा कि अमरिंदर सिंह पर उन्हें हैरानी होती है। क्योंकि अफगानिस्तान और पाकिस्तान से बहुत बड़ी संख्या में सिख आये हैं और वह सिखों का भी विरोध कर रहे हैं कि उनको नागरिकता न दी जाए। उन्होंने कहा कि उनको हिन्दुस्तान में एक सम्मानजनक जिंदगी जीने का अधिकार न दिया जाए, उनको अपने बच्चों को आगे बढ़ने का मौका न दिया जाए, इस बात पर बहुत हैरानी होती हैं।

पाकिस्तान के पूर्व क्रिकेटर दानिश कनेरिया द्वारा पाकिस्तान में हिंदुओं को परेशान करने को लेकर सवाल उठाए जाने और शाहिद अफरीदी द्वारा दिए गए बयान की बेटी को आरती उतारने की नकल करते देख घर में टीवी तोड़ दिया था पर प्रतिक्रिया देते हुए अनिल विज ने कहा कि वह वहां की स्थिति का बयान कर रहे हैं कि वहां पर किस प्रकार से नॉन मुस्लिम को प्रताड़ित किया जा रहा है और यही कारण है कि जब विभाजन हुआ था। वहां नॉन मुस्लिम 27 फीसदी थे जो अब घटकर तीन फीसदी हो गए हैं। विज ने कहा कि जिस प्रकार से पाकिस्तान में नॉन मुस्लिम को प्रताड़ित किया जाता है, यह बहुत चिंता का विषय है। विज ने कहा कि विश्व स्तर पर जितने भी मानव अधिकार से जुड़ी संस्थाएं हैं, उन्हें इसका संज्ञान लेना चाहिए कि इतने नॉन मुस्लिम गए कहां, क्या उनका जबरन धर्म परिवर्तन कर दिया गया या उनको मार दिया गया या उनको देश से निकाल दिया गया इसका अंतरराष्ट्रीय ह्यूमन राइट्स ऑर्गेनाइजेशन को संज्ञान लेना चाहिए।

अखिलेश यादव द्वारा सीएए और एनपीआर का विरोध करने पर अनिल विज ने पलटवार करते हुए कहा कि उनके कहने से क्या होता है? विज ने कहा कि सीएए पूरे देश में लागू है और जहां तक वह एनपीआर की बात कर रहे हैं तो वह हर 10 साल के बाद होता है और इसका कानून पूर्व प्रधानमंत्री मनमोहन सिंह ने बनाया था। विज ने कहा कि तब तो न अखिलेश यादव बोला था न इनके पिता मुलायम सिंह यादव बोले थे।

उन्होंने कहा कि आज इनको क्या तकलीफ हो रही है? विज ने कहा कि यह कोई नया कानून नहीं बना है। ये क्या ये चाहते हैं कि हमें पता न चले कि हमारी कितनी जनसंख्या है। ये नहीं चाहते कि हमने जो योजनाएं बनानी है वो न बने, इसमें किसी को कोई एतराज नहीं होना चाहिए। ये लोगों को आपस में लड़वाना चाहते हैं। हिस

Share it
Top