Home » देश » उप्र : नव वर्ष के पहले दिन लोगों ने मन्दिरों में टेका माथा, लिया बड़ों का आशीर्वाद

उप्र : नव वर्ष के पहले दिन लोगों ने मन्दिरों में टेका माथा, लिया बड़ों का आशीर्वाद

👤 Veer Arjun | Updated on:1 Jan 2020 4:54 AM GMT

उप्र : नव वर्ष के पहले दिन लोगों ने मन्दिरों में टेका माथा, लिया बड़ों का आशीर्वाद

Share Post

लखनऊ । अंग्रेजी कैलेंडर के नए साल-2020 की बुधवार से शुरुआत होने के कारण प्रदेश के सभी जनपदों के मन्दिरों में श्रद्धालुओं की भीड़ उमड़ी। बच्चों के साथ पहुंचे परिवार के लोगों ने अपने-अपने आराध्य देवी-देवताओं की पूजा कर सुख समृद्धि की कामना के साथ परिवार के बड़ों का आशीर्वाद लिया।

2020 की नूतन बेला का आरम्भ होते ही कड़ाके की ठंड के बावजूद मंदिरों में भक्तों की भीड़ उमड़ी। लखनऊ के प्राचीन मन्दिर मनकामेश्वर, पुराना हनुमान मन्दिर, बुद्धेश्वर मन्दिर में भक्तों का तांता लगा रहा। इसके अलावा गोरखपुर के गोरक्षनाथ मन्दिर, बलरामपुर का पाटनदेवी मन्दिर, अयोध्या का रामलला, हनुमान मन्दिर, मथुरा का वृद्धावन, कानपुर में परमट का आनंदेश्वर मन्दिर, तपेश्वरी मन्दिर सिद्धनाथ मन्दिर तथा अन्य जिलों के प्रतिष्ठित मन्दिरों में भक्तों का रैला देखते ही बन रहा था। यहां पर आम दिनों से नव वर्ष के प्रारम्भ पर अधिक भीड़ पहुंची और पूजा अर्चना कर परिवार की खुशहाली की कामना की।

इसके अलावा कई जगहों पर तो बीते साल जीवन में आए उतार-चढ़ाव व बुराइयों को छोड़कर 2020 में सद्कर्म के मार्ग पर चलने की लोगों ने प्रण लिया। इसके साथ ही नशे आदि जैसे बुराइयों को भी त्यागने का संकल्प लिया। पूजापाठ के बाद सभी ने अपने परिवार व ईष्ट मित्रों व रिश्तेदारों की खुशहाली के साथ स्वस्थ व निरोग रखने की प्रार्थना की और छोटो ने बड़ों के पैर छूकर आशीर्वाद लिया। सुबह की शुरुआत के साथ गली-मोहल्ले व अपने मित्रों व रिश्तेदारों से लोगों को हैप्पी न्यू ईयर बोलकर शुभकामनाएं दीं।

सोशल मीडिया पर दी बधाई

कामकाज, नौकरी और पढ़ाई के लिए अपनों से दूर दूसरे शहर में रहने वाले रिश्तेदारों, मित्रों को परिवार के लोगों ने सोशल मीडिया फेसबुक, व्हाट्सएप के जरिये आंग्ल नये वर्ष 2020 की बधाइयां दी हैं। यह सिलसिला 31 दिसम्बर की रात से ही शुरु हुआ और एक जनवरी को पूरे दिन चलेगा।

Share it
Top