Home » देश » लखनऊ से दिल्ली जाने वाली ट्रेनों का किराया पांच से बीस रुपए तक बढ़ा

लखनऊ से दिल्ली जाने वाली ट्रेनों का किराया पांच से बीस रुपए तक बढ़ा

👤 mukesh | Updated on:1 Jan 2020 8:18 AM GMT

लखनऊ से दिल्ली जाने वाली ट्रेनों का किराया पांच से बीस रुपए तक बढ़ा

Share Post

लखनऊ । रेलवे ने बुधवार से जनरल, स्लीपर और एसी क्लास के रेल किराए में बढ़ोतरी कर दी है। इसलिए दिल्ली का जनरल क्लास का किराया पांच रुपये, मुम्बई का 14 रूपये, चेन्नई का 21 रुपये अधिक हो गया है।

आईआरसीटीसी के वरिष्ठ अधिकारी ने बताया कि एक जनवरी से जनरल क्लास और आरक्षित श्रेणी में सफर करना महंगा हो गया। रेलवे ने 31 दिसम्बर की मध्य रात्रि से ही किराया बढ़ाने का आदेश दिया है।

उन्होंने बताया कि रेलवे ने प्रति किलोमीटर के हिसाब से जनरल, स्लीपर और एसी किराये में क्रमश: एक पैसा, दो पैसा और चार पैसा बढ़ाया है। इस हिसाब से दिल्ली का जनरल क्लास का किराया पांच रुपये, मुम्बई का 14 रूपये, चेन्नई का 21 रुपये अधिक देना होगा। लखनऊ से दिल्ली का स्लीपर का किराया 10 रुपये और एसी क्लास का किराया 20 रुपये महंगा हो गया है।

अधिकारी ने बताया कि रेलवे बेसिक किराए में बढ़े हुए किराए को भी अब जोड़ेगा, जबकि रिजर्वेशन चार्ज, सुपरफास्ट चार्ज और जीएसटी जोड़ने के बाद कुल किराए को पांच और 10 के गुणांक के आधार पर तय करेगा। इस हिसाब से कहीं का किराया 594 रुपये होगा तो रेलवे इसको 595 रुपये करेगा। इसी तरह यदि किराया 788 रुपये होगा तो उसे 790 किया जाएगा। फिलहाल, मुम्बई जाने के लिए स्लीपर में 29 और एसी क्लास में 57 रुपये अधिक देने होंगे।

वहीं, यशवंतपुर जाने वाले यात्रियों को स्लीपर क्लास में 45 और एसी क्लास में 90 रुपये अधिक देने पड़ेंगे। रायपुर जाने वाली एसी गरीब रथ का किराया 37 रुपये बढ़ जाएगा जबकि चेन्नई जाने वाले यात्रियों का स्लीपर का किराया 42 और एसी का 84 रुपये बढ़ जाएगा। अहमदाबाद जाने के लिए स्लीपर में 26 और एसी क्लास में 52 रुपये अधिक लगेंगे। जम्मूतवी जाने वाले यात्रियों को स्लीपर में 20 और एसी क्लास में 39 रुपये अधिक देने पड़ेंगे।

उन्होंने बताया कि रेलवे में 80 प्रतिशत आरक्षित टिकट अब ऑनलाइन होते हैं। इसलिए ऑनलाइन टिकट कराने वाले यात्रियों पर दोहरी मार पड़ेगी। रेलवे ऑनलाइन टिकट के लिए पांच के गुणांक में पैसे वसूलता है। ऐसे में किसी यात्री को 327 रुपये देने होंगे तो उसे 330 रुपये लिए जाएंगे।

Share it
Top