Home » देश » सीएए प्रदर्शन : चौदह दिन बाद एकता जेल से रिहा, मां को देख मासूम बेटी खुशी से उछल पड़ी

सीएए प्रदर्शन : चौदह दिन बाद एकता जेल से रिहा, मां को देख मासूम बेटी खुशी से उछल पड़ी

👤 Veer Arjun | Updated on:2 Jan 2020 7:54 AM GMT

सीएए प्रदर्शन : चौदह दिन बाद एकता जेल से रिहा, मां को देख मासूम बेटी खुशी से उछल पड़ी

Share Post

वाराणसी । नागरिकता संशोधन एक्ट (सीएए) के विरोध में प्रदर्शन के दौरान गिरफ्तार सामाजिक कार्यकर्ता एकता शेखर गुरूवार सुबह जिला जेल से रिहा हो गई। एकता महमूरगंज स्थित अपने आवास पर जैसे ही पहुंची उनकी सवा साल की मासूम बच्ची चम्पक मां को देख कर खुशी से उछल खिल​खिला कर हंस पड़ी।

पिछले 14 दिनों से मां की गोद और दुलार के लिए तरसी मासूम की खुशी देख वहां मौजूद परिजन भावुक हो गये। इस दौरान एकता ने बताया जेल में बेटी की चिंता सताये जा रही थी। चम्पक मेरे दूध पर ही निर्भर है। जेल में सामाजिक मुद्दों पर रही यह मेरे लिए गर्व की बात है, लेकिन बेटी से दूरी बेहद कष्टदायी रहा। एकता ने बताया शाम तक पति रविशेखर भी रिहा हो जायेंगे।

बीते 19 दिसम्बर को नगर में लागू धारा 144 के बावजूद सामाजिक संगठनों और विभिन्न दलों के कार्यकर्ताओं ने बेनियाबाग से सीएए के विरोध में प्रतिरोध मार्च निकाला था। इस मामले में पुलिस ने 56 लोगों को गिरफ्तार किया था। गिरफ्तार सामाजिक कार्यकर्ताओं में एकता शेखर और रविशेखर (पति-पत्नी) भी शामिल रहे। एकता के जेल में बंद होने के बाद उसकी मासूम बच्ची को लेकर सास, पति के बड़े भाई बेहद चिंतित रहे। मासूम बच्ची पिछले 14 दिनों से मां से न मिलने पर रो-रोकर बीमार हो गई। यह देख एकता की सास शीला तिवारी ने चम्पक को लेकर प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी के संसदीय कार्यालय में भी बहू और बेटे की रिहाई के लिए गुहार लगाई थी। बीते बुधवार को न्यायालय ने एकता की जमानत मंजूर कर ली। सुबह एकता के साथ 15 अन्य सामाजिक कार्यकर्ताओं की भी जेल से रिहाई हो गई। इस मामले में अन्य आरोपियों की जमानत मंजूर हो गई है।

अपर जिला जज सप्तम सर्वेश कुमार पांडेय की न्यायालय ने सभी को 25-25 हजार रूपये के बंध पत्र जमा करने का निर्देश भी दिया है। इस मामले में गिरफ्तार तीन अन्‍य लोगों की जमानत अर्जी पर अलग सुनवाई होगी। गिरफ्तार कार्यकर्ताओं पर आरोप था कि नगर में धारा 144 लागू होने के बावजूद बगैर अनुमति के संवेदनशील क्षेत्र बेनियाबाग से जुलूस निकालकर राष्ट्र विरोधी नारेबाजी की थी। जुलूस निकालने से मना करने पर भीड़ में शामिल कुछ लोगों ने पुलिस बल के साथ धक्कामुक्की की थी।

Share it
Top