Home » देश » उप्र : नागरिकता संशोधन एक्ट के विरोधी उपद्रवियों का सुराग देने पर मिलेगा इनाम

उप्र : नागरिकता संशोधन एक्ट के विरोधी उपद्रवियों का सुराग देने पर मिलेगा इनाम

👤 Veer Arjun | Updated on:2 Jan 2020 8:39 AM GMT

उप्र  : नागरिकता संशोधन एक्ट के विरोधी उपद्रवियों का सुराग देने पर मिलेगा इनाम

Share Post

गोरखपुर । नागरिकता संशोधन एक्ट (सीएए) के विरोध में 20 दिसम्बर 2019 को पत्थरबाजी करने वाले उपद्रवियों का सुराग बताने वालों को इनाम मिलेगा। गोरखपुर पुलिस ने इस बावत सूचनाएं प्रसारित करना शुरू कर दिया है। सूचनादाता की पहचान गोपनीय रहेगी।

सीएए के विरोध में गोरखपुर के कई मुहल्लों में पत्थरबाजी हुई थी। प्रशासनिक अधिकारियों और पुलिस बल के जवानों को निशाना बनाये जाने के बाद कार्रवाई हुई थी और उपद्रवियों की जमकर पिटाई भी हुई थी। इसके अगले दिन पुलिस ने सीसी फुटेज के आधार पर चिह्नित 36 उपद्रवियों की तस्वीरें जारी कर उनके ऊपर कार्रवाई करनी शुरू कर दी थी। इस दौरान कुछ घरों में ताले लटक रहे थे और कुछ की गिरफ्तारियां भी हुई थीं।

अब पुलिस ने इन पर शिकंजा कसना शुरू कर दिया है। गुरुवार को उपद्रवियों की तस्वीरें साझा करते हुए पुलिस ने इनकी पहचान बताने और सुराग देने वाले को उचित इनाम देने की सूचना प्रसारित की है। मीडिया सेल द्वारा प्रसारित सूचना में लोगों से अपील की गई है कि सभी लोग इनको पहचानें। वांछित और वांटेड व्यक्तियों पहचान करें। पुलिस को सूचना दें। सूचना देने वाले व्यक्ति का नाम, पता गोपनीय रखा जायेगा। उचित इनाम भी मिलेगा।

यह भी है हिदायत

पुलिस ने जिले के लोगों से एक जिम्मेदार व शान्तिप्रिय नागरिक की तरह व्यवहार करने की अपील की है। अपील के मुताबिक जनपद में धारा 144 लागू है। अतः कोई भी बिना अनुमति के किसी भी प्रकार का विरोध प्रदर्शन, सभा व सोशल मीडिया (फेसबुक, व्हाट्सएप, ट्वीटर, इंस्टाग्राम आदि) पर दुष्प्रचार, भ्रामक सन्देश व आपत्तिजनक टिप्पणी न करें, जिससे कानून व्यवस्था व सौहार्द बिगड़ने का खतरा उत्पन्न हो। चेतावनी देते हुए कहा गया है कि ऐसा करने वाले व्यक्ति के विरूद्ध कठोर दण्डात्मक कार्रवाई होगी।

Share it
Top