Home » देश » छत्तीसगढ़ पंचायत चुनाव में देश में पहली बार ऑनलाइन नामांकन

छत्तीसगढ़ पंचायत चुनाव में देश में पहली बार ऑनलाइन नामांकन

👤 Veer Arjun | Updated on:4 Jan 2020 4:48 AM GMT

छत्तीसगढ़ पंचायत चुनाव में देश में पहली बार ऑनलाइन नामांकन

Share Post

रायपुर । पंचायत चुनाव में उम्मीदवारों को ऑनलाइन नामांकन पत्र जमा करने की सुविधा देने वाला छत्तीसगढ़ देश का पहला राज्य बन गया है। राज्य निर्वाचन आयोग ने वर्तमान में प्रक्रियाधीन त्रिस्तरीय पंचायत आम निर्वाचन में सरपंच, जनपद सदस्य और जिला पंचायत सदस्य का चुनाव लड़ने वाले अभ्यर्थियों को यह सहूलियत दी है। इन तीनों पदों के लिए 30 दिसम्बर,2019 से अब तक कुल 19 हजार 785 उम्मीदवारों ने ऑनलाइन नामांकन भरने के लिए लॉग-इन कर नामांकन पत्र भरा है।

राज्य निर्वाचन आयोग ने हाल ही में संपन्न नगरीय निकाय आम निर्वाचन में भी उम्मीदवारों को ऑनलाइन नामांकन पत्र भरने की सुविधा दी थी। नगरीय निकाय आम निर्वाचन में ऑनलाइन नामांकन पत्र भरने की सुविधा देने के मामले में भी छत्तीसगढ़ देश का पहला राज्य है। निकाय चुनाव में उम्मीदवारों की अच्छी भागीदारी के बाद इस सुविधा को पंचायत निर्वाचन में भी लागू किया गया है।

पंचायत आम निर्वाचन के लिए सभी जिलों में ऑनलाइन नाम निर्देशन पत्र स्वीकार किए जा रहे हैं। प्रदेश में सरपंच के लिए अब तक 15 हजार 300, जनपद पंचायत सदस्य के लिए तीन हजार 613 और जिला पंचायत सदस्य के लिए 869 अभ्यर्थियों ने ऑनलाइन नामांकन सिस्टम का उपयोग कर नामांकन पत्र भरा है। जांजगीर-चांपा जिले में सर्वाधिक दो हजार 758 उम्मीदवारों ने ऑनलाइन नाम निर्देशन पत्र भरा है। इनमें सरपंच पद के उम्मीदवारों के दो हजार 211, जनपद सदस्य के 492 और जिला पंचायत सदस्य के 55 उम्मीदवार शामिल हैं। राजनांदगांव जिले में तीनों पदों को मिलाकर कुल दो हजार 507, बिलासपुर में एक हजार 773, बलौदाबाजार-भाटापारा में एक हजार 639, बलरामपुर-रामानुजगंज में एक हजार 379, बालोद में एक हजार 196 तथा बेमेतरा जिले में एक हजार 144 उम्मीदवारों द्वारा ऑनलाइन नामांकन पत्र भरे गए हैं।

ऑनलाइन नामांकन पत्र भरने वाले उम्मीदवारों को इसकी हार्डकॉपी (प्रिंट आउट) नामांकन दाखिल करने के लिए निर्धारित अंतिम तिथि के पूर्व संबंधित रिटर्निंग ऑफिसर के पास जमा करना होगा। हार्डकॉपी छह जनवरी को दोपहर तीन बजे तक जमा की जा सकती है। ऑनलाइन नामांकन पत्र का फाइनल प्रिंट लेने के पूर्व त्रुटि सुधार के लिए इसे बार-बार संपादित किया जा सकता है। ऑनलाइन नामांकन उम्मीदवारों को लिपिकीय त्रुटि और कांट-छांट रहित साफ-सुथरा नामांकन पत्र जमा करने की सुविधा देता है। इससे अधिकारियों को नामांकन पत्रों की संवीक्षा में भी मदद मिलती है।

Share it
Top