Home » देश » मायावती का प्रियंका पर तंज, कहा- राजस्थान में बच्चों की मांओं का आंसू पोंछना जरूरी नहीं समझा

मायावती का प्रियंका पर तंज, कहा- राजस्थान में बच्चों की मांओं का आंसू पोंछना जरूरी नहीं समझा

👤 mukesh | Updated on:11 Jan 2020 10:40 AM GMT

मायावती का प्रियंका पर तंज, कहा- राजस्थान में बच्चों की मांओं का आंसू पोंछना जरूरी नहीं समझा

Share Post

लखनऊ। बहुजन समाज पार्टी (बसपा) की सुप्रीमो मायावती ने कांग्रेस, भाजपा सहित अन्य विरोधी दलों पर घटिया राजनीति करने का आरोप लगाते हुए निशाना साधा है। उन्होंने शनिवार को ट्वीट कर कांग्रेस पर राजस्थान में बच्चों की मौत पर कोई सार्थक कदम न उठाने पर हमला बोला है। इसे लेकर उन्होंने पार्टी महासचिव प्रियंका गांधी वाड्रा को भी आड़े हाथों लिया।

मायावती ने कहा कि बीएसपी किसी भी मामले में कांग्रेस, बीजेपी व अन्य पार्टियों की तरह दोहरा मापदण्ड अपनाकर घटिया राजनीति नहीं करती है। दोहरी राजनीति के कारण ही आज पूरे देश में हर तरफ किसी ना किसी मामले को लेकर हिंसा, तनाव व अशान्ति व्याप्त है।

उन्होंने कहा कि ऐसे माहौल में भी अन्य पार्टियों की तरह कांग्रेस पार्टी भी अपने आपको बदलने को तैयार नहीं है, जिसका ताजा उदाहरण कांग्रेसी शासित राजस्थान के कोटा अस्पताल में वहां सरकारी लापरवाही के कारण बड़ी संख्या में मासूम बच्चों की हुई मौत का मामला है।

उन्होंने पार्टी महासचिव प्रियंका गांधी वाड्रा का नाम लिये बगैर उन पर निशाना साधते हुए कहा कि कांग्रेस की नेता यूपी में तो आये दिन यहां घड़ियाली आंसू बहाने आ जाती हैं लेकिन राजस्थान में कल वह अपने निजी कार्यक्रम के दौरान थोड़ा भी समय कोटा में उन बच्चों की मांओं के आंसू पोछने के लिए देना उचित नहीं समझीं जबकि वह भी एक मां है, यह अति-दुर्भाग्यपूर्ण है। गौरतलब है कि प्रियंका वाड्रा शुक्रवार को जयपुर में थीं। वह पार्टी नेता जुबेर खान के बेटे के निकाह में शरीक होने के लिए गई थीं। (एजेंसी हिस.)

Share it
Top