Home » देश » अनाधिकृत कॉलोनियों का क्रेडिट लेने में जुटी केजरीवाल सरकारः केंद्रीय मंत्री पुरी

अनाधिकृत कॉलोनियों का क्रेडिट लेने में जुटी केजरीवाल सरकारः केंद्रीय मंत्री पुरी

👤 mukesh | Updated on:13 Jan 2020 12:15 PM GMT

अनाधिकृत कॉलोनियों का क्रेडिट लेने में जुटी केजरीवाल सरकारः केंद्रीय मंत्री पुरी

Share Post

नई दिल्ली। दिल्ली में चुनाव की तारीखों का ऐलान होते ही आरोप-प्रत्यारोप का दौर जारी है. अनाधिकृत कॉलोनियों में रजिस्ट्री को लेकर अब क्रेडिट लेने की होड़ मच गई है. वोट बैंक को रिझाने के लिए आम आदमी पार्टी इसे अपनी कामयाबी बता रही है. जिसपर आज केंद्रीय मंत्री हरदीप सिंह पुरी ने आप को जमकर हमला बोला.

अनाधिकृत कॉलोनियों में रजिस्ट्री शुरू करने के आम आदमी पार्टी (आप) के दावों को झूठा बताते हुए केन्द्रीय मंत्री हरदीप पुरी ने कहा कि एक तरफ तो दिल्ली सरकार यह कहती है कि अनधिकृत कालोनियों में केन्द्र कुछ नहीं कर रही और दूसरी तरफ रजिस्ट्री शुरू कराने का श्रेय भी ले रही है.

हरदीप सिंह पुरी ने कहा कि आम आदमी पार्टी को साफ करना चाहिए कि जब कुछ शुरू ही नहीं हो रहा है तो किस बात का श्रेय ले रही है. उन्होंने कहा कि आप की सरकार फरवरी 2019 से ही अनधिकृत कालोनियों के मुद्दे पर अड़चनें पैदा कर रही थीं, लेकिन मंत्रालय ने हर स्तर पर अड़चनें दूर करने पर जोर दिया है. अब जब केन्द्र ने रजिस्ट्री शुरू कर दी है तो इसका श्रेय लेने की होड़ में जुट गई है.

दिल्ली के मुख्यमंत्री पर निशाना साधते हुए हरदीप पुरी ने कहा कि अनधिकृत कॉलोनियों के मुद्दे पर उनके झूठ का पर्दा फाश हो चुका है. लोगों को उनके खोखले वायदे दिखने लगे हैं. उनकी राजनीति से नकाब उठ गया है. (एजेंसी हिस.)

Share it
Top