Home » देश » भाजपा ने पूछा, राहुल-प्रियंका बताएं उनके कितने अंडरवर्ल्ड माफिया से संबंध हैं

भाजपा ने पूछा, राहुल-प्रियंका बताएं उनके कितने अंडरवर्ल्ड माफिया से संबंध हैं

👤 mukesh | Updated on:16 Jan 2020 6:03 AM GMT

भाजपा ने पूछा, राहुल-प्रियंका बताएं उनके कितने अंडरवर्ल्ड माफिया से संबंध हैं

Share Post

लखनऊ। शिवसेना नेता संजय राउत के एक खुलासे से पता चल गया है कि इंदिरा गांधी का भी अंडर वर्ल्ड डान से संपर्क था और उस समय अंडर वर्ल्ड के इशारे पर ही कांग्रेस की सरकार चलती थी.

भाजपा प्रवक्ता मनीष शुक्ल ने कहा है कि बार-बार यूपी के कथित मुद्दों पर बयानबाजी करने वाले राहुल गांधी और प्रियंका वाड्रा को सामने आकर यह बताना चाहिए कि अंडर वर्ल्ड के इशारे पर चलने वाली कांग्रेस के और कितने अंडर वर्ल्ड और आतंकवादियों से संबंध हैं.

कहाकि, इस मामले में भाई-बहन को अपना मौन व्रत तोड़कर सामने आना चाहिए. इन्हें सीएए पर भी स्पष्ट करना चाहिए कि यह किस अंडर वर्ल्ड डान के इशारे पर विरोध किया जा रहा है. ये बातें भाजपा के प्रदेश प्रवक्ता मनीष शुक्ला ने कही.

उन्होंने कहा कि यदि यह गठबंधन चलता रहता है तो इससे स्पष्ट है कि कांग्रेस हमेशा आतंकवादी परस्त और अंडर वर्ल्ड की संरक्षक रही है. आज भी सीएए पर विरोध कांग्रेस पाकिस्तान के इशारे पर कर रही है. इस मामले में राहुल गांधी और प्रियंका वाड्रा को यह भी बताना चाहिए कि सीएए के मामले में विरोध करने पर पाकिस्तान ने कांग्रेस को क्या देने का वादा किया है.

उन्होंने कहा कि पाकिस्तान परस्त कांग्रेस के बारे में उन्होंने ये बातें शिवसेना नेता संजय राउत द्वारा बुधवार को दिये बयान "पूर्व प्रधानमंत्री इंदिरा गांधी एक समय के अंडरवर्ल्ड डॉन करीम लाला से मिलने खुद उसके इलाके पायधुनी में जाया करती थीं." पर अपनी प्रतिक्रिया देते हुए गुरुवार को हिन्दुस्थान समाचार से कही.

मनीष शुक्ला ने कहा कि शिवसेना और कांग्रेस का महाराष्ट्र में गठबंधन है. वे महाराष्ट्र में क्राइम रिपोर्टर भी रह चुके हैं. ऐसे में वे गलत बयान नहीं दे सकते. उन्होंने संजय के बयान को दुहराते हुए कहा कि उस समय अंडर वर्ल्ड ही तय करता था कि कौन वहां पुलिस कमीश्नर रहेगा. पुलिस हमेशा अंडर वर्ल्ड के इशारे पर काम करती थी. (एजेंसी हिस.)

Share it
Top