Home » देश » प्रदेश में अभी हर क्षेत्र में बहुत काम बाकी : ज्योतिरादित्य सिंधिया

प्रदेश में अभी हर क्षेत्र में बहुत काम बाकी : ज्योतिरादित्य सिंधिया

👤 manish kumar | Updated on:19 Jan 2020 10:52 AM GMT

प्रदेश में अभी हर क्षेत्र में बहुत काम बाकी : ज्योतिरादित्य सिंधिया

Share Post

भोपाल । पूर्व केन्द्रीय मंत्री और कांग्रेस के वरिष्ठ नेता ज्योतिरादित्य सिंधिया रविवार को सुबह भोपाल में प्रदेश की संस्कृति एवं चिकित्सा शिक्षा मंत्री डॉ. विजयलक्ष्मी साधौ के घर ब्रेकफास्ट पर पहुंचे। इस दौरान उन्होंने मीडिया से बातचीत में कहा कि प्रदेश की जनता ने जिस विश्वास के साथ हमें चुना है, उसके विश्वास पर हमें खरा उतारना पड़ेगा। राज्य सरकार प्रदेश के विकास के लिए लगातार काम कर रही है, लेकिन अभी हर क्षेत्र में बहुत काम होना बाकी है।

दरअसल मध्यप्रदेश में इन दिनों डिनर डिप्लोमेसी के तहत कांग्रेस के नेता अपनी एकजुटता दिखाने में व्यस्त हैं। इसी के तहत सभी कमलनाथ सरकार के मंत्री वरिष्ठ नेताओं के घर अपने घर डिनर, लंच और नाश्ते पर बुला रहे हैं। इसी क्रम में रविवार को सुबह ज्योतिरादित्य सिंधिया मंत्री डॉ. विजयलक्ष्मी साधौ के बंगले पर नाश्ते के लिए पहुंचे थे। यहां उन्होंने मीडिया से बातचीत से बातचीत भी की। प्रदेश के विकास को लेकर सरकार को राय देने के सवाल पर उन्होंने कहा कि राज्य सरकार ने विकास को लेकर अभी तक उनसे कोई चर्चा नहीं की है और उन्होंने भी इस संबंध में सरकार के कामकाज में कोई दखल नहीं दिया है, लेकिन उन्होंने यह भी कहा कि अगर मंत्री विकास को लेकर उनसे राय लेंगे तो वे जरूर देंगे। उन्होंने राज्यसभा भेजने के सवाल पर कहा कि उन्हें पद की चाह कभी नहीं रही। वे राजनीति को जनसेवा का माध्यम मानते हैं और जनता के लिए हमेशा काम करते रहेंगे।

चरण वंदना करती नजर आईं मंत्री इमरती देवी

ज्योतिरादित्य सिंधिया जब मंत्री डॉ. विजयलक्ष्मी साधौ के निवास पर ब्रेकफास्ट करने पहुंचे तो वहां प्रदेश की महिला एवं बाल विकास मंत्री इमरती देवी भी मौजूद थीं। उन्होंने सिंधिया के पैर छूकर उनका आशीर्वाद लिया। मौके पर मौजूद मीडियाकर्मियों ने इसका वीडियो बना लिया जो सोशल मीडिया पर जमकर सुर्खियां बटोर रहा है। इस दौरान कई स्थानीय कांग्रेस नेता भी मौजूद थे।

हालांकि, किसी मंत्री द्वारा सिंधिया की चरणवंदना का यह पहला मौका नहीं है। इससे पहले ग्वालियर में एक कार्यक्रम के दौरान सार्वजनिक मंच पर कमलनाथ सरकार के खाद्य मंत्री प्रद्युम्न सिंह तोमर ने भी ज्योतिरादित्य सिंधिया के पैर छूकर आशीर्वाद लिया था। इसके अलावा अधिकारियों, कार्यकर्ताओं के चरणवंदना के कई मामले सामने आ चुके हैं।

Share it
Top