Home » देश » विस चुनाव : टिकट न मिलने से नाराज विधायक सुरेन्द्र ने छोड़ी आप

विस चुनाव : टिकट न मिलने से नाराज विधायक सुरेन्द्र ने छोड़ी आप

👤 mukesh | Updated on:21 Jan 2020 12:05 PM GMT

विस चुनाव : टिकट न मिलने से नाराज विधायक सुरेन्द्र ने छोड़ी आप

Share Post

नई दिल्ली। टिकट न मिलने से नाराज आम आदमी पार्टी (आप) के दिल्ली छावनी से विधायक सुरेन्द्र सिंह ने मंगलवार को पार्टी छोड़ने का ऐलान कर दिया। उन्होंने इसकी जानकारी ट्विटर पर दी है। सिंह ने ट्वीट किया, ''आज मैं बहुत दुखी हूं। आम आदमी पार्टी से इस्तीफा दे रहा हूं।''

दिल्ली छावनी सीट से आप ने सुरेन्द्र सिंह की जगह अधिवक्ता वीरेंद्र सिंह कादियान को चुनाव मैदान में उतारा है।

उल्लेखनीय है कि विधानसभा चुनाव के लिए आप ने 14 जनवरी को सभी 70 विधानसभा सीटों के लिए उम्मीदवारों के नामों की घोषणा की थी। इसमें पार्टी ने 15 मौजूदा विधायकों के टिकट काटे थे। जिन विधायकों को टिकट नहीं मिला है वह एक-एक कर आप छोड़ रहे हैं। इससे पहले पूर्व प्रधानमंत्री लालबहादुर शास्त्री के पोते एवं द्वारका के विधायक आदर्श शास्त्री ने आप छोड़कर कांग्रेस का दामन थाम लिया था। कांग्रेस ने उनको द्वारका से उम्मीदवार भी बनाया है। दिल्ली की 70 विधानसभा सीटों पर आठ फरवरी को मतदान होगा और 11 फरवरी को मतगणना होनी है। (एजेंसी हिस.)

Share it
Top