Home » देश » केजरीवाल बोले- मेरा मकसद भ्रष्टाचार हराना और दिल्ली को आगे ले जाना

केजरीवाल बोले- मेरा मकसद भ्रष्टाचार हराना और दिल्ली को आगे ले जाना

👤 mukesh | Updated on:21 Jan 2020 12:14 PM GMT

केजरीवाल बोले- मेरा मकसद भ्रष्टाचार हराना और दिल्ली को आगे ले जाना

Share Post

नई दिल्ली । दिल्ली विधानसभा चुनाव को लेकर सियासी पारा तेजी से बढ़ रहा है। आम आदमी पार्टी (आप) और भारतीय जनता पार्टी ( भाजपा) के बीच ट्विटर पर वॉर छिड़ गया है। मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल ने मंगलवार को कहा कि उनका (भाजपा) मकसद मुझको हराना है। लेकिन मेरा मकसद भ्रष्टाचार हराना और दिल्ली को आगे ले जाना है। इस पर भाजपा के प्रदेश अध्यक्ष मनोज तिवारी ने कहा कि आप-70 वादों को पूरा करने में विफल रही है।

केजरीवाल ने ट्विटर पर लिखा, "एक तरफ़- भाजपा, जेडीयू, एलजेपी, जेजेपी, कांग्रेस, आरजेडी दूसरी तरफ- स्कूल, अस्पताल, पानी, बिजली, फ़्री महिला यात्रा, दिल्ली की जनता है। मेरा मकसद है, भ्रष्टाचार हराना और दिल्ली को आगे ले जाना। उनका सबका मकसद है- मुझे हराना।"

इस बीच नई दिल्ली विधानसभा सीट से केजरीवाल के खिलाफ भाजपा ने अंतिम समय में सुनील यादव को तो कांग्रेस ने रोमेश सभरवाल को मैदान में उतारा है। चुनाव में नामांकन दाखिल करने की अंतिम तारीख मंगलवार (21 जनवरी) है। (एजेंसी हिस.)

Share it
Top