Home » देश » संगम पर कल होगा मौनी अमावस्या स्नान, सुरक्षा के कड़े बंदोबस्त

संगम पर कल होगा मौनी अमावस्या स्नान, सुरक्षा के कड़े बंदोबस्त

👤 Veer Arjun | Updated on:23 Jan 2020 5:40 AM GMT

संगम पर कल होगा मौनी अमावस्या स्नान, सुरक्षा के कड़े बंदोबस्त

Share Post

प्रयागराज । इस वर्ष मौनी अमावस्या 24 जनवरी को मनाई जा रही है। मौनी अमावस्या का शुभ मुहूर्त अगली सुबह 2 बजकर 17 मिनट से शुरू हो रहा है। इस मौके पर बड़ी संख्या में लोग मौन रहकर नदियों में स्नान करेंगे। मौनी अमावस्या स्नान के लिए प्रशासन ने सुरक्षा के कड़े बंदोबस्त किए गए हैं। संगम की रेती पर हर साल मौनी अमावस्या पर करोड़ों लोग गंगा में डुबकी लगाने पहुंचते हैं। घाटों की संख्या बढ़ाकर छह से 18 की गई है। मनसैता नाले पर एक और पीपा पुल तैयार किया गया है।

माघमेला क्षेत्र में आरएएफ एवं पैरामिमिट्री को तैनात किया गया है। इसके अतिरिक्त मेला क्षेत्र में बीडीएस की टीमें सक्रिय है। माघ मेला दो हजार बीघे में बसाया गया है। सुरक्षा के लिए पीएसी की नौ कम्पनी, एएसचेक की 14 टीमें, बीडीडीएस की दो टीमें और चार कम्पनी आरएएफ की मांग की गई है।

सुरक्षा के लिहाज से पूरे मेला क्षेत्र को तीन जोन परेड, झूंसी एवं अरैल में विभाजित किया गया है। कुल छह सेक्टर और सात सर्किल में 13 थाने एवं 36 चौकी स्थापित किए गए हैं। मेला क्षेत्र की निगरानी ड्रोन कैमरे के अलावा 174 सीसीटीवी से की जा रही है। ड्रोन कैमरे से पैनी नजर रख्खी जा रही है।

जल सुरक्षा के लिए एनडीआरएफ एवं एसडीआरएफ की एक-एक कंपनी लगाई जाएंगी। माघमेले की सुरक्षा का जिम्मा तीन अपर पुलिस अधीक्षकों और 13 पुलिस उपाधीक्षकों को सौंपा गया है। श्रद्धालुओं का मेला क्षेत्र में पहुंचना शुरू है।

Share it
Top