Home » देश » सपा ने योगी के संत होने पर उठाये सवाल तो लोगों ने दिखाया आईना

सपा ने योगी के संत होने पर उठाये सवाल तो लोगों ने दिखाया आईना

👤 mukesh | Updated on:23 Jan 2020 11:21 AM GMT

सपा ने योगी के संत होने पर उठाये सवाल तो लोगों ने दिखाया आईना

Share Post

लखनऊ. समाजवादी पार्टी ने मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ पर संत होने पर सवाल उठाया है और पूछा है कि आप में संत होने को कोई लक्षण है. इसके साथ ही कहा है कि इतना अहंकार ठीक नहीं है. सपा का यह बयान योगी आदित्यनाथ के बयान 'सीएए विरोध में आगजनी करने वालों का वो हाल करेंगे कि दस पुश्तें याद रखेंगी' के जवाब में आया है.

समाजवादी पार्टी के आधिकारिक ट्वीटर हैंडल से गुरुवार को सुबह एक चौपाई 'संत हृदय नवनीत समाना कहा कबिन्ह परि कहै न जाना. निज परिताप द्रवइ नवनीता पर सुख द्रवहिं संत सुपुनीता' ट्वीट की गयी. इसके साथ ही पूछा गया कि योगी जी इस चौपाई में से कोई लक्षण हैं आपके? इसके साथ लिखा कि इतना अहंकार ठीक नहीं है.

सपा ने यह ट्वीट मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ के बुधवार को कानपुर में सीएए के समर्थन में आयोजित रैली में दिए भाषण को लेकर किया. इसमें मुख्यमंत्री ने प्रदेश में हिंसा और आगजनी करने वालों को कड़ी चेतावनी दी थी. उन्होंने धरना प्रदर्शन के नाम पर लोगों की भावनाएं भड़काना, उत्तेजक नारे लगाने वालों के खिलाफ राष्ट्रीय सुरक्षा कानून के तहत सरकार कार्रवाई करने की बात कही थी. इसके साथ ही समाजवादी पार्टी सहित विपक्ष को घेरा था. इसी से सपा तिलमिलाई हुई है.

वहीं आज सपा के इस ट्वीट के बाद फालोअर्स भी कविताओं के माध्यम से ही सपा से सवाल पुछने लगे. एक फालोअर ने 'हरि नर निंदा सुनई जो काना,लगइ पाप गो घात समाना' ट्वीट करते हुए लिखा कि कोई भी व्यक्ति अपने ईश्वर की निंदा अपने कान से सुन ले तो उसे एक गाय की हत्या के समान पाप लगता है, लेकिन आपकी पार्टी के मुखिया ने एक ही समुदाय का दिल जीतने के लिए अपने प्रभु के भक्तों पर गोलियां चलवाई थी तब कौन सा लक्षण था..? (एजेंसी हिस.)

Share it
Top