Home » देश » त्राल में सुरक्षाबलों ने जैश के तीन आतंकियों को घेरा, मुठभेड़ जारी

त्राल में सुरक्षाबलों ने जैश के तीन आतंकियों को घेरा, मुठभेड़ जारी

👤 manish kumar | Updated on:25 Jan 2020 8:32 AM GMT

त्राल में सुरक्षाबलों ने जैश के तीन आतंकियों को घेरा, मुठभेड़ जारी

Share Post

पुलवामा । पुलवामा जिले के त्राल में जैश-ए-मोहम्मद के तीन आतंकवादियों को सुरक्षाबलों ने घेर लिया है। शनिवार सुबह से सुरक्षाबलों और आतंकियों के बीच मुठभेड़ जारी है। दोनों ओर से गोलीबारी हो रही है।

सुरक्षाबलों को त्राल क्षेत्र में आतंकियों के छिपे होने की सूचना मिली थी। सर्च आपरेशन के दौरान आतंकवादियों ने सुरक्षाबलों पर गोलीबारी शुरू कर दी। इसके बाद सुरक्षाबलों ने पूरे इलाके को घेर लिया। यह तीनों आतंकी एक घर में छिपे हैं। इस घर को चारों ओर सुरक्षाबल मोर्चा संभाले हुए हैं।

सुरक्षाबलों ने आसपास के लोगों को अपने घरों को छोड़ किसी सुरक्षित स्थान पर जाने को कहा है। सुरक्षाबलों इस घर के आसपास के सभी रास्तों को सील कर दिया है। सूत्रों के अनुसार सुरक्षाबलों के घेरे में जैश-ए-मोहम्मद का कमांडर कारी यासिर भी है। वह पाकिस्तान का रहने वाला है। जम्मू-कश्मीर से अनुच्छेद 370 के समाप्त होने के बाद से ही कारी अशांति फैला रहा है। वह स्थानीय नागरिकों की हत्या भी कर चुका है। दूसरा आतंकी बुरहान शेख बताया जा रहा है।

Share it
Top