Home » देश » दिल्‍ली के भजनपुरा इलाके में कोचिंग सेंटर की छत ढही, 5 बच्चों की मौत, 8 घायल

दिल्‍ली के भजनपुरा इलाके में कोचिंग सेंटर की छत ढही, 5 बच्चों की मौत, 8 घायल

👤 manish kumar | Updated on:25 Jan 2020 10:19 AM GMT

दिल्‍ली के भजनपुरा इलाके में कोचिंग सेंटर की छत ढही, 5 बच्चों की मौत, 8 घायल

Share Post

नई दिल्ली । राष्ट्रीय राजधानी दिल्ली के भजनपुरा इलाके में शनिवार को एक मंजिला मकान की छत पर दीवार गिर गई। घटना में पांच बच्चों की मौत हो गई, जबकि दो शिक्षक समेत आठ लोग घायल हैं। घटना की सूचना पर प्रशासन के पहुंचने से पहले ही स्थानीय लोगों ने दो शिक्षक समेत 13 बच्चों को मलबे से बाहर निकालकर नजदीकी अस्पताल पहुंचाया। बाद में पुलिस, दमकल विभाग, आपदा प्रबंधन, सिविल डिफेंस व अन्य बचाव दल ने अन्य लोगों को खोजना शुरू किया। देर शाम तक मलबा हटाने का काम जारी था।

पुलिस व दमकल विभाग के अनुसार शाम साढ़े चार बजे सूचना मिली कि भजनपुरा स्थित गोकूल विहार में एक मंजिला मकान गिर गया है। उक्त मकान में कोचिंग सेंटर खुला हुआ था जिसमें पांचवीं से लेकर 10 तक के छात्र पढ़ने आते हैं।

पुलिस के अनुसार मकान एक मंजिला बना हुआ है। मकान की छत पट्टियों की है और उसके ऊपर निर्माण कार्य चल रहा था। शाम को छत पर अचानक दीवार गिर गई। जिसकी चपेट में दो शिक्षक समेत करीब 13 छात्र आ गये। पुलिस सूत्रों के अनुसार अभी तीन छात्रों का पता नहीं चल पाया है। मलबे में इनकी तलाश की जा रही है।

Share it
Top