Home » देश » केजरीवाल ने कसा तंज, कहा- बीजेपी के पास शाहीन बाग के प्रदर्शनकारियों से मिलने का समय नहीं

केजरीवाल ने कसा तंज, कहा- बीजेपी के पास शाहीन बाग के प्रदर्शनकारियों से मिलने का समय नहीं

👤 manish kumar | Updated on:27 Jan 2020 10:19 AM GMT

केजरीवाल ने कसा तंज, कहा- बीजेपी के पास शाहीन बाग के प्रदर्शनकारियों से मिलने का समय नहीं

Share Post

नई दिल्ली । मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल ने नागरिकता संशोधन अधिनियम (सीएए) के विरोध में दिल्ली के शाहीन बाग में जारी प्रदर्शन को लेकर सोमवार को भाजपा पर तंज कसा है। उन्होंने कहा कि भाजपा नेताओं के पास प्रेस कॉन्फ्रेंस करने के लिए समय है, लेकिन शाहीन बाग के प्रदर्शनकारियों से मिलने के लिए समय का अभाव है। इसके साथ ही केजरीवाल ने दावा किया है कि यह प्रदर्शन आठ फरवरी के अगले दिन खत्म हो जाएगा।

उल्लेखनीय है कि दिल्ली विधानसभा के चुनाव के लिए मतदान की तिथि आठ फरवरी निर्धारित है। चुनाव के नतीजे 11 फरवरी को आएंगे।

केजरीवाल ने प्रेस कॉन्फ्रेंस में कहा कि शाहीन बाग को लेकर भाजपा के नेताओं की नीयत सही नहीं है। उन्होंने इस मुद्दे पर सोमवार को केंद्रीय विधि एवं न्याय मंत्री रविशंकर प्रसाद की प्रेस कॉन्फ्रेंस का जिक्र करते हुए कहा कि भाजपा नेताओं के पास प्रेस कॉन्फ्रेंस करने के लिए समय है, पर शाहीन बाग के लोगों से मिलने के लिए समय का अभाव है। इसी कारण यह विरोध प्रदर्शन खत्म नहीं हो पा रहा है।

केजरीवाल ने कहा कि इससे लोगों को कई समस्या का सामना करना पड़ता है। ट्रैफिक में जहां एक घंटा लगता था वहां तीन-तीन घंटे लग रहे हैं। लोगों का व्यापार ठप है। क्योंकि भाजपा के लोग नहीं चाहते कि यह प्रदर्शन खत्म हो।

Share it
Top