Home » देश » दिल्ली चुनावः मैदान में 164 करोड़पति प्रत्याशी, टॉप पर AAP के धर्मपाल लाकरा

दिल्ली चुनावः मैदान में 164 करोड़पति प्रत्याशी, टॉप पर AAP के धर्मपाल लाकरा

👤 mukesh | Updated on:27 Jan 2020 11:35 AM GMT

दिल्ली चुनावः मैदान में 164 करोड़पति प्रत्याशी, टॉप पर AAP के धर्मपाल लाकरा

Share Post

नई दिल्ली. इस बार के दिल्ली चुनावों में करोड़पति उम्मीदवारों की संख्या में इजाफा देखा गया है. 2020 के विधानसभा चुनावों में करोड़पति उम्मीदवारों का आंकड़ा बढ़कर 164 हो गया है.

जाहिर है कि इस बार के दिल्ली विधानसभा चुनाव में बड़ी संख्या में अमीर उम्मीदवार चुनाव लड़ रहे हैं, ताकि उनकी पार्टी को बहुमत के जादुई आंकड़े को पार करने में मदद मिल सके.

इस बार चुनावी मैदान में सबसे दौलतमंद उम्मीदवार भी AAP से हैं। सबसे दौलतमंद उम्मीदवार मुंडका से AAP प्रत्याशी धर्मपाल लाकड़ा (61) के पास करीब 292 करोड़ की संपत्ति है.

चुनावी हलफनामे में घोषित की संपत्ति- इस बार 13 उम्मीदवारों ने चुनावी हलफनामे में 50 करोड़ रुपये से अधिक की संपत्ति घोषित की है. इसमें AAP के छह, कांग्रेस के चार और भाजपा (BJP) के तीन उम्मीदवार शामिल हैं.

धर्मपाल लाकड़ा सबसे अमीर उम्मीदवार- मंडका विधानसभा से AAP के धर्मपाल लाकड़ा के पास 292.1 करोड़ रुपये की संपत्ति है. वो इस बार के विधानसभा चुनाव में सबसे अमीर उम्मीदवार हैं. चार सबसे अमीर उम्मीदवार 'आप' पार्टी से ही हैं. इसके साथ ही तीन उम्मीदवारों ने 80 करोड़ रुपये के करीब संपत्ति घोषित की है.

लाकरा के बाद परमिला टोकस अमीर उम्मीदवार- लाकरा के बाद आरके पुरम सीट (RK Puram) से चुनाव लड़ रहीं परमिला टोकस (Parmila Tokas) का नाम आता है, जिन्होंने अपने और अपने परिवार के नाम पर 80.8 करोड़ रुपये की संपत्ति घोषित की है.

टोकस कांग्रेस की प्रियंका सिंह के खिलाफ चुनाव लड़ेंगी, जो अमीर उम्मीदवारों की सूची में पांचवें स्थान पर हैं. प्रियंका सिंह ने 70.3 करोड़ रुपये की संपत्ति घोषित की है. बीजेपी के उम्मीदवार इस सूची में छठे, सातवें और आठवें स्थान पर हैं.

रॉकी तुसीद सबसे गरीब उम्मीदवार- दिल्ली चुनाव में 10 सबसे गरीब उम्मीदवारों की बात करें तो उसमें भी आप के सात, बीजेपी के एक और कांग्रेस के दो उम्मीदवार शामिल है. राजेंद्र नगर सीट से कांग्रेस के टिकट पर चुनाव लड़ रहे रॉकी तुसीद सबसे गरीब उम्मीदवार हैं. इस बार आप और बीजेपी उम्मीदवारों की औसत आयु में भी बढ़ोत्तरी हुई है.

वहीं कांग्रेस के उम्मीदवारों की औसत उम्र घटी है– 2015 के विधानसभा चुनावों में आप के उम्मीदवारों की औसत उम्र जहां 43 साल थी वहीं इस बार ये बढ़कर 47 साल हो गई है. बीजेपी में ये पिछली बार 51 साल थी और इस बार 52 साल हो गई है. कांग्रेस के उम्मीदवारों की औसत उम्र पिछली बार 53 साल के मुकाबले इस बार घटकर 51 साल हो गई है.

11 फीसदी की बढ़ोत्तरी हुई- साल 2015 के विधानसभा चुनाव में आम आदमी पार्टी, भारतीय जनता पार्टी (बीजेपी) और कांग्रेस के 143 उम्मीदवारों के पास एक करोड़ रुपये या उससे ज्यादा की संपत्ति थी. मगर इस बार 11 फीसदी की वृद्धि के साथ ऐसे उम्मीदवारों की संख्या 164 हो गई है. 70 सीटों वाली दिल्ली विधानसभा के लिए मतदान आठ फरवरी को होगा और नतीजे 11 फरवरी को घोषित किए जाएंगे (एजेंसी हिस.)

Share it
Top