Home » देश » उत्तर प्रदेश में हिन्दूवादी नेताओं की सुरक्षा को लेकर अलर्ट जारी

उत्तर प्रदेश में हिन्दूवादी नेताओं की सुरक्षा को लेकर अलर्ट जारी

👤 Veer Arjun | Updated on:4 Feb 2020 8:42 AM GMT

उत्तर प्रदेश में हिन्दूवादी नेताओं की सुरक्षा को लेकर अलर्ट जारी

Share Post

कानपुर । उत्तर प्रदेश की राजधानी लखनऊ में दो हिन्दूवादी नेताओं की हत्या के बाद कानपुर में पुलिस व प्रशासन अलर्ट हो गया है। हिन्दूवादी नेताओं की सुरक्षा को लेकर शासन की मंशा के अनुसार जनपद के दो हिन्दूवादी नेताओं की सुरक्षा दी गई है। इसके साथ ही कुछ अन्य की भी सुरक्षा दिए जाने को लेकर खुफिया रिपोर्ट के आधार पर निर्णय की तैयारी की जा रही है।

लखनऊ में हिन्दूवादी नेता कमलेश तिवारी व बीते दिनों विश्व हिन्दू महासभा के अन्तरराष्ट्रीय अध्यक्ष रणजीत बच्चन की हत्या के बाद सूबे की योगी सरकार गंभीर हो गई है। अब प्रदेश शासन ने हिन्दूवादी नेताओं की सुरक्षा को लेकर अलर्ट जारी करके उनकी निगरानी के लिए खुफिया तंत्र को लगा दिया है। लखनऊ में दो हिन्दूवादी नेताओं की हत्याओं के बाद कानपुर में विश्व हिन्दू परिषद (विहिप) के नेता अवध बिहारी मिश्रा व बजरंग दल से जुड़े रहे प्रकाश शर्मा की सुरक्षा में सशस्त्र पुलिस कर्मियों को लगाया गया है। सुरक्षा में तैनात पुलिस कर्मी 24 घंटे साथ रहेंगे और उनसे मिलने व आने-जाने वालों पर पैनी नजर रखेंगे।

खुफिया रिपोर्ट के आधार पर मिलेगी सुरक्षा

हिन्दूवादी नेताओं की हत्याओं को लेकर शासन गंभीर है। शासन के निर्देश पर प्रदेश भर के हिन्दूवादी नेताओं की खुफिया जांच कराई जा रही है। जनपद स्तर पर पुलिस व एलआईयू से इस बावत रिपोर्ट तैयार मांगी गई है। रिपोर्ट के आधार पर अन्य हिन्दूवादी नेताओं को भी सुरक्षा मुहैया कराई जाएगी।

Share it
Top