Home » देश » उप्र : सीतापुर में गैस रिसाव के चलते बड़ा हादसा, दम घुटने से 7 की मौत

उप्र : सीतापुर में गैस रिसाव के चलते बड़ा हादसा, दम घुटने से 7 की मौत

👤 manish kumar | Updated on:6 Feb 2020 8:01 AM GMT

उप्र : सीतापुर में गैस रिसाव के चलते बड़ा हादसा, दम घुटने से 7 की मौत

Share Post

लखनऊ । उत्तर प्रदेश के सीतापुर में गैस रिसाव के चलते बड़ा हादसा हो गया है। दम घुटने से सात लोगों की मौत हो गई है। इसकी जानकारी मिलते ही जिला प्रशासन और पुलिस में हड़कंप मच गया। मरने वालों में 2 पुरुष, 2 महिलाएं और 3 बच्चे शामिल हैं।

बताया जा रहा है कि बिसवां कोतवाली क्षेत्र में गुरुवार को दरी की फैक्ट्री में जहरीली गैस का रिसाव हो गया। जिसके बाद फैक्ट्री में मौजूद 7 लोगों की मौत हो गई। गैस रिसाव की सूचना के बाद जिला प्रशासन और पुलिस में हड़कंप मच गया। मौके पर भारी संख्या में पुलिस बल तैनात है। फिलहाल, रिसाव के कारण का पता नहीं चल पाया है।

घटना बिसवां कोतवाली क्षेत्र के जलालपुर की है। बताया जा रहा है यहां दरी की रंगाई के लिए केमिकल का इस्तेमाल किया जाता है, इसी से गैस रिसाव हुआ है।

इस बारे में थाना प्रभारी अजय रावत ने बताया कि मौके पर रेस्क्यू में दिक्कतें आ रही हैं। गैस लीक के कारण कोई भी फैक्ट्री तक नहीं पहुंच पा रहा है। स्वास्थ्य विभाग और प्रशासन की टीमें आने पर ही जांच के लिए अंदर जा पाएंगे।

गैस के असर से फैक्ट्री के आसपास 5 कुत्तों समेत मवेशियों की भी जान गई। इलाके में गंध फैलने से लोग दहशत में हैं। इस सूचना के बाद डीएम अखिलेश तिवारी भी मौके के लिए रवाना हो गए हैं।

Share it
Top