Home » देश » स्वामी देवगिरि महाराज का दावा, अप्रैल से शुरू होगा राममंदिर का निर्माण कार्य

स्वामी देवगिरि महाराज का दावा, अप्रैल से शुरू होगा राममंदिर का निर्माण कार्य

👤 Veer Arjun | Updated on:7 Feb 2020 4:50 AM GMT

स्वामी देवगिरि महाराज का दावा, अप्रैल से शुरू होगा राममंदिर का निर्माण कार्य

Share Post

लखनऊ । श्रीराम जन्मभूमि तीर्थ क्षेत्र ट्रस्ट के न्यासी स्वामी गोविंद देवगिरि महाराज ने कहा कि अयोध्या में राममंदिर का निर्माण अप्रैल में या तो राम नवमी या अक्षय तृतीया को प्रारंभ होगा। स्वामी गोविंद देवगिरि महाराज ने कहा कि हालांकि सटीक तिथि ट्रस्ट की पहली बैठक में तय होगी। स्वामी गोविंद देवगिरि महाराज ने यह बात यहां संवाददाताओं से कही।

मोदी सरकार ने अयोध्या में राममंदिर निर्माण की देखरेख के लिए 15 सदस्यीय स्वतंत्र ट्रस्ट का बुधवार को गठन किया था। इस ट्रस्ट में स्वामी गोविंद देवगिरि महाराज सहित 15 सदस्य हैं।

उन्होंने कहा, ''मैं अयोध्या में राममंदिर निर्माण के लिए एक ट्रस्ट गठित करने के मोदी सरकार के निर्णय का स्वागत करता हूं। मंदिर का निर्माण इस वर्ष या तो राम नवमी (दो अप्रैल) या अक्षय तृतीया (26 अप्रैल) को शुरू होगा जैसी चर्चा प्रयागराज में आयोजित बैठक में हुई थी।'' स्वामी ने कहा, ''यद्यपि तिथि को अंतिम रूप ट्रस्ट की पहली बैठक में दिया जाएगा।''

Share it
Top