Home » देश » चाइना में कोरोना वायरस की खौफ से बैतूल लौटै 5 छात्र

चाइना में कोरोना वायरस की खौफ से बैतूल लौटै 5 छात्र

👤 manish kumar | Updated on:9 Feb 2020 6:24 AM GMT

चाइना में कोरोना वायरस की खौफ से बैतूल लौटै 5 छात्र

Share Post

बैतूल। दुनिया में मौत का पर्याय बन चुका चाइना में फैला कोरोना वायरस का खौफ इस कदर फैल रहा है कि चाइना में पढ़ाई करने वाले भारत सहित अन्य देशों के छात्रों सहित उनके परिजनों में हड़कम्प मचा हुआ है। स्थिति यह है कि चाइना में एमबीबीएस सहित अन्य पढ़ाई कर रहे छात्र अपने-अपने देश लौटने को मजबूर हो रहे हैं वहीं परिजन भी अपने बच्चों को वापस अपने-अपने गृह नगर में बुला रहे हैं। आदिवासी बाहुल्य बैतूल जिले में भी पांच छात्र चाइना से वापस आ गए हैं। फिलहाल इन पांच छात्रों को स्वास्थ्य विभाग के अफसरों द्वारा निगरानी में रखा गया है। बहरहाल कोरोना वायरस से चाइना सहित समूची दुनिया में हड़कम्प मचा हुआ है।

कोरोना वायरस को लेकर सरकार सतर्क

कोरोना वायरस को लेकर भारत सरकार सहित प्रदेश सरकार भी सतर्क बनी हुई है। चाइना से एमबीबीएस की पढ़ाई कर रहे बैतूल जिले के पांच छात्र (नाम गोपनीय रखे गये हंै) बैतूल पहुंच गए हैं। चाइना से देश में आने वाले यात्रियों की जानकारी इंटरनेशनल एयरपोर्ट मुम्बई, कोलकाता, चैन्नई, दिल्ली सहित अन्य एयरपोर्ट से जिस जिले के यात्री निवासी है उस जिले के स्वास्थ्य महकमे को जानकारी तत्काल दे दी जा रही है। मसलन बैतूल जिले के पांच छात्रों के एयरपोर्ट पर उतरते ही पहले दिल्ली और फिर भोपाल जानकारी दी गई। इसके बाद भोपाल से सीधे संबंधित जिले बैतूल में पांचों छात्रों की जानकारी दी गई ताकि स्वास्थ्य विभाग इन पर नजर रखे सकें।

घर के कमरे को बनाया आईसोलेशन वार्ड

पांचों छात्रों के चाइना से बैतूल लौटने पर स्वास्थ्य विभाग द्वारा पांच छात्रों के घरों के एक-एक कमरे को अस्थाई रूप से आईसोलेशन वार्ड के रूप में तब्दील कर दिया है। इन वार्डों में परिजनों सहित अन्य पड़ोसियों के भी जाने से मना किया गया है। जो भी बातचीत इन बच्चों से करनी है वह 5 फिट दूरी से ही करनी है। हाथ नहीं मिलाने, मास्क लगाने सहित एक दर्जन हिदायत परिजनों को दी गई है ताकि परिजन सहित अन्य लोग भी बीमारी से दूर रह सकें। भोपाल आईडीपी स्टेट सर्विलांस सोसायटी द्वारा चाइना से आने वाले यात्रियों पर नजर रखी जा रही है और सीधे जिस जिले के यात्री है उस जिले के स्वास्थ्य महकमे को सूचित किया जा रहा है।

बैतूल के हैं 5 विद्यार्थी

चाइना में एमबीबीएस सहित अन्य पढ़ाई कर रहे बैतूल जिले के पांच छात्र चाइना में फैले कोरोना वायरस के बाद वापस बैतूल आ चुके हैं। पांच छात्र सकुशल है और इनमें कोरोना वायरस से संबंधित किसी भी प्रकार के कोई लक्षण दिखाई नहीं दे रहे हैं। इन छात्रों में पाढऱ का 1, बैतूल, 1 भौंरा, 1 सारणी और 1 शाहपुर का शामिल है। पांचों विद्यार्थियों पर स्वास्थ्य विभाग सतत् मानीटरिंग करते हुए भोपाल और दिल्ली रिपोर्ट भी भेजी जा रही है। फिलहाल पांच बच्चों में वायरस के कोई भी लक्षण दिखाई नहीं दे रहे हैं लेकिन ऐतिहात के तौर पर सतर्कता बरती जा रही है।

इनका कहना...

बैतूल जिले के चाइना में पढ़ाई कर रहे पांच बच्चे बैतूल लौटे हैं। इसकी सूचना भोपाल आईडीपी स्टेट सर्विलांस सोसायटी द्वारा स्वास्थ्य विभाग को दी गई है। चाइना से आने वाली फ्लाइट से एयरपोर्ट पर यात्री के उतरते ही उसकी मानीटरिंग, मेडिकल चेकअप किया जा रहा है। साथ ही जिस जिले का यात्री है उस जिले में भारत सरकार द्वारा सूचना दी जा रही है ताकि यात्री की मानीटरिंग विभाग कर सकें। पांचों छात्रों को आब्जर्वेशन में रखा गया है। उनके घरों मेें एक कमरे को अस्थाई रूप से आईसोलेशन वार्ड बना दिया गया है। साथ ही उनसे 5 फीट दूरी से बात करने, हाथ ना मिलाने, मास्क लगाकर कमरे में जाने सहित अन्य हिदायत परिजनों को दी गई है। पांच बच्चों में कोरोना वायरस के लक्षण दिखाई नहीं दे रहे हैं। प्रतिदिन इन बच्चों की रिपोर्ट भोपाल और दिल्ली भेजी जा रही है।

आरके धुर्वे, जिला महामारी एवं रोग नियंत्रण अधिकारी, स्वास्थ्य विभाग, बैतूल

Share it
Top