Home » देश » उप्र : भीषण सड़क हादसा, बस-ट्रक की भिंडत में 30 से ज्यादा घायल, 14 लोगों की मौत

उप्र : भीषण सड़क हादसा, बस-ट्रक की भिंडत में 30 से ज्यादा घायल, 14 लोगों की मौत

👤 Veer Arjun | Updated on:13 Feb 2020 4:36 AM GMT

उप्र : भीषण सड़क हादसा, बस-ट्रक की भिंडत में 30 से ज्यादा घायल, 14 लोगों की मौत

Share Post

लखनऊ । उत्तर प्रदेश के आगरा लखनऊ एक्सप्रेसवे पर बुधवार देर रात भीषण सड़क हादसा हो गया। एक बस एक ट्रक से भिड़ गई। इस हादसे में 14 लोगों की मौत होने की बात कही जा रही है, वहीं, 30 से ज्यादा लोग घायल बताए जा रहे हैं।

जानकारी के मुताबिक, बस आगरा-लखनऊ एक्सप्रेसवे पर किसी भडान नाम की जगह के पास ट्रक से टकराई। एसएसपी सचिंद्र पटेल ने बताया, ''बस में 40-45 यात्री थे। घायलों को सैफई मिनी पीजीआई में भर्ती कराया गया है।

सैफई मिनी पीजीआई में आपातकालीन वार्ड के मेडिकल ऑफिसर डॉक्टर विश्व दीपक ने बताया, ''कम से कम 31 घायल मरीज अस्पताल में भर्ती कराए गए हैं और 13 मृत लोग लाए गए थे।''

हादसे की सूचना मिलते ही कई थानों की पुलिस फोर्स मौके पर पहुंची और घायलों तक मदद पहुंचाई। जानकारी के मुताबिक, दिल्ली से मोतिहारी (बिहार) जा रही एक प्राइवेट बस जब फिरोजाबाद के भदान गांव के पास पहुंची तब अचानक बेकाबू हो गई और सड़क पर खड़े ट्रक को पीछे से टक्कर मार दी। टक्कर इतनी जोरदार थी कि बस और ट्रक का काफी हिस्सा बुरी तरह से टूट-फूट गया।

घटना का तत्काल संज्ञान लेते हुए मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने जिलाधिकारी और एसपी को मौके पर पहुंचकर तेजी से राहत और बचाव कार्य करने के निर्देश दिए। फिलहाल मृतकों की पहचान नहीं हो पाई है। घालयों के परिवारवालों को हादसे की जानकारी दी जा रही है। जेसीबी की मदद से बस को सड़क से हटा दिया गया है।

Share it
Top