Home » देश » अब राजनीतिक दलों को बताना होगा, अपराधी को क्यों बनाया उम्मीदवार, सुप्रीम कोर्ट ने दिए निर्देश

अब राजनीतिक दलों को बताना होगा, अपराधी को क्यों बनाया उम्मीदवार, सुप्रीम कोर्ट ने दिए निर्देश

👤 Veer Arjun | Updated on:13 Feb 2020 9:21 AM GMT

अब राजनीतिक दलों को बताना होगा, अपराधी को क्यों बनाया उम्मीदवार, सुप्रीम कोर्ट ने दिए निर्देश

Share Post

नई दिल्‍ली । सुप्रीम कोर्ट ने देश की सभी राजनीतिक पार्टियों को निर्देश जारी किया है कि उम्मीदवारों का आपराधिक रिकॉर्ड और ब्यौरा अपने वेबसाइट पर डालें। सुप्रीम कोर्ट ने कहा कि जनता के साथ पारदर्शिता के लिए ये बहुत जरूरी है। सुप्रीम कोर्ट ने यह निर्देश 13 फरवरी को दिए हैं। सुप्रीम कोर्ट ने अपने निर्देश में कहा है कि सभी सियासी दलों को वेबसाइट पर यह भी बताना होगा कि उन्होंने ऐसे उम्मीदवार क्यों चुनें जिनके खिलाफ आपराधिक मामले लंबित हैं।

सुप्रीम कोर्ट ने यह भी निर्देश दिया है कि इस आदेश का पालन न करने पर अवमानना की कार्रवाई की जा सकती है। सुप्रीम कोर्ट ने कहा है कि सिर्फ वेबसाइट पर ही नहीं बल्कि पार्टियां प्रत्याशियों के आपराधिक रेकॉर्ड को अखबारों, पत्रिका और हर सोशल साइट्स पर प्रकाशित करें।

सुप्रीम कोर्ट ने यह भी कहा कि पार्टियां यह भी बताए कि आखिर ऐसी क्या मजबूरी थी कि वह क्रिमिनल रिकॉर्ड वाले उम्मीदवारों को टिकट देती है। सुप्रीम कोर्ट ने कहा कि अगर कोई भी राजनीतिक पार्टियां इसका पालन नहीं करती है तो चुनाव आयोग इस पर अवमानना याचिका दायर करें। सुप्रीम कोर्ट ने यह भी कहा कि बीते चार आम चुनाव से राजनीति में आपराधिकरण तेजी से बढ़ा है।

Share it
Top