Home » देश » आज तीसरी बार दिल्ली के मुख्यमंत्री की शपथ लेंगे केजरीवाल, कहा-बेटे को आशीर्वाद देने जरूर आइएगा

आज तीसरी बार दिल्ली के मुख्यमंत्री की शपथ लेंगे केजरीवाल, कहा-बेटे को आशीर्वाद देने जरूर आइएगा

👤 Veer Arjun | Updated on:16 Feb 2020 4:16 AM GMT

आज तीसरी बार दिल्ली के मुख्यमंत्री की शपथ लेंगे केजरीवाल, कहा-बेटे को आशीर्वाद देने जरूर आइएगा

Share Post

नई दिल्ली । आप आदमी पार्टी के संयोजक अरविंद केजरीवाल रविवार को तीसरी बार दिल्ली के मुख्यमंत्री पद की शपथ लेंगे। इसके साथ ही उनके विधायक भी आज ही पद एवं गोपनीयता की शपथ लेंगे।

अरविंद केजरीवाल ने रविवार को ट्वीट कर कहा कि आज तीसरी बार दिल्ली के मुख्यमंत्री की शपथ लूंगा। अपने बेटे को आशीर्वाद देने रामलीला मैदान जरूर आइएगा।

केजरीवाल के शपथ ग्रहण की तैयारी जोरों पर की गई हैं। शपथ ग्रहण का आयोजन दिल्ली के रामलीला मैदान में किया जा रहा है जिसकी तैयारी का जायजा लेने के लिए शनिवार को दिल्ली आप संयोजक गोपाल राय रामलीला मैदान पहुंचे थे। केजरीवाल के साथ ही छह और विधायक भी मंत्री पद की शपथ लेंगे जिनमें मनीष सिसोदिया, सत्येंद्र जैन, गोपाल राय, कैलाश गहलोत, इमरान हुसैन और राजेंद्र गौतम हैं। इस समारोह में भाग लेने के लिए पूरी दिल्ली की जनता को न्योता दिया गया है। इस लिए पार्टी रामलीला मैदान में एक से सवा लाख तक लोगों के आने की उम्मीद लगाई जा रही है। बड़ी संख्या में लोगों के पहुंचने की संभावना को देखते हुए यहां पर तैयारी की गई है। मैदान में 45 हजार से ज्यादा कुर्सियां लगाई गई है। टेंट नहीं लगाया जाएगा, ताकि लोगों को मंच पर अरविंद केजरीवाल और उनकी कैबिनेट का शपथ ग्रहण दिखाई दे।

रामलीला मैदान में 5-5 हजार लोगों के बैठने के लिए अलग-अलग ब्लॉक बनाए जा रहे हैं, ताकि लोगों को परेशानी ना हो। मैदान में एलईडी स्क्रीन लगाई गई हैं। पूरे मैदान में साउंड सिस्टम लगाया गया है। मंच के सामने एक अलग ब्लॉक बनाया जा रहा है। इसमें सभी विधायक, दिल्ली सरकार के अधिकारी और विधायकों के परिवार के बैठने की जगह होगी। सुरक्षा के भी कड़े इंतजाम किए जा रहे हैं।

शपथ ग्रहण समारोह में अतिथियों को आमंत्रित करने के बारे में वरिष्ठ नेता एवं उप-मुख्यमंत्री मनीष सिसोदिया ने कहा कि समारोह में सिग्नेचर ब्रिज बनाने वाले आर्किटेक्ट, बसों में सुरक्षा करने वाले गार्ड, मोहल्ला क्लीनिक के डॉक्टर्स, बाइक एंबुलेंस चलाने वाले ड्राइवर्स, स्कूलों के शिक्षक समेत दिल्ली के कई आम एवं खास लोग मेहमान के रूप में मौजूद रहेंगे।

उन्होंने आगे कहा कि सड़क पर दुर्घटना होने की स्थिति में घायल को अस्पताल पहुंचाने वाले भी शपथ ग्रहण में आएंगे। दिल्ली में काम करने वाले फायर फाइटर्स, दिल्ली की साफ-सफाई का ख्याल रखने वाले कर्मचारी, यहां की बसों में नियुक्त किए गए बस-मार्शल और ड्राइवर भी दिल्ली की जनता के प्रतिनिधि के रूप में समारोह में मौजूद रहेंगे। उन्होंने कहा कि पांच साल में दिल्ली की तस्वीर बदलने वाले इंजीनियर्स और आर्किटेक्ट्स को भी समारोह में बुलाया गया है। ये लोग मुख्यमंत्री के शपथ ग्रहण में मौजूद रहेंगे।

इससे पहले शुक्रवार को गोपाल राय ने बताया था कि इस कार्यक्रम में दिल्ली के ही लोगों को आमंत्रण दिया गया है, जिसके दिल्ली ने नव निर्वाचित सभी विधायक और सभी सांसद शामिल है। वहीं इन कार्यक्रम प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी को भी आमंत्रित किया गया है। उल्लेखनीय है दिल्ली विधानसभा चुनाव में आम आदमी पार्टी को 62 और भाजपा को 8 सीट मिली है।

Share it
Top