Home » देश » नीतीश को लेकर अमर्यादित ट्वीट पर गरमाई सियासत

नीतीश को लेकर अमर्यादित ट्वीट पर गरमाई सियासत

👤 mukesh | Updated on:16 Feb 2020 11:09 AM GMT

नीतीश को लेकर अमर्यादित ट्वीट पर गरमाई सियासत

Share Post

पटना। बिहार में नेता प्रतिपक्ष तेजस्वी यादव की यात्रा के लिए तैयार रथ पर सियासत पर घमासान मच गया है। बस खरीदने में हेराफेरी के नीतीश कुमार सरकार के मंत्री नीरज कुमार के आरोप से राष्ट्रीय जनता दल (राजद) के नेता बौखला गये हैं और लगातार हमला बोल रहे हैं। रविवार को राजद के आधिकारिक ट्विटर हैंडल से काफी विवादास्पद ट्वीट किया है। इसमें अमर्यादित भाषा का इस्तेमाल करते हुए मुख्यमंत्री नीतीश कुमार की पार्टी के पांच नेताओं की तुलना पालतू कुत्ते से की गई। कहा गया है कि ये पांच पालतू जानवर अब किस मुद्दे पर शोर करेंगे। इसपर भड़के यूजर्स ने आरजेडी को ट्रोल कर दिया है।

दरअसल तेजस्वी की रथ यात्रा पर निकलने के पहले ही जनता दल यूनाइटेड (जदयू) नेता और मंत्री नीरज कुमार ने जिस बस को रथ बनाया गया था उसका कच्चा चिट्ठा खोल दिया था। दस्तावेज का हवाला देते हुए उनका कहना है कि बस किसी अति पिछड़ा युवक मंगल के नाम पर ख़रीदी गयी है। मंगल एक ग़रीब युवक है। उसके नाम पर बस ख़रीदकर तेजस्वी यादव ने घोटाला किया है। यह काला धन को सफेद करने की कोशिश है। इस पर मंगल पाल ने कहा कि वह एक ठेकेदार है तथा गरीबी रेखा के ऊपर का व्‍यक्ति है। उसने कहा कि वह जिसके लिए काम करता है, उन्‍होंने ही उसके नाम पर बस खरीदी है। मंगल पाल ने जदयू के आरोपों को खारिज किया। पूर्व विधायक अनिरुद्ध यादव ने भी कहा कि मंगल पाल उनका नौकर नहीं, भाई जैसा है। वह ठेकेदारी करता है तथा आयकर रिटर्न भी भरता है। नेता प्रतिपक्ष तेजस्‍वी यादव ने बताया कि पार्टी ने बस किराये पर ली है। इसके बाद राजद ने जदयू पर हमला करते हुए ट्वीट भी कर दिया।

एंटी रैबिज की सूई ले लें तेजस्वी, कहीं कुत्ता काट न लेः संजय सिंह

इस ट्वीट के बाद जदयू और राजद में आरोप-प्रत्यारोप का खेल शुरू हो गया है। जदयू के मुख्य प्रवक्ता संजय सिंह ने तेजस्वी यादव पर हमला बोलते हुए कहा कि राजद ख़ासकर तेजस्वी यादव बौखला गए हैं। जदयू के नेता से लेकर कार्यकर्ता और प्रवक्ता शेर हैं। कुत्ता भी तो जानवर ही है तेजस्वी जी, लेकिन आपको एंटी रैबिज की सूई ले लेनी चाहिए। कहीं कुत्ता काट न ले। आपकी परवरिश ही ऐसी मिली है आपका दोष नहीं है।

अभी और तैयार रहिए घोटाला बाबू, इतनी बेचैनी क्योः नीरज कुमार

नीतीश सरकार के मंत्री नीरज कुमार ने कहा, राजद की संस्कृति ही ऐसी है। जब तेजस्वी के एक और घोटाले को जदयू ने पकड़ लिया तो बेचैन हो गये। अभी और तैयार रहिए घोटाला बाबू, अभी से इतना बेचैनी क्यों है।

जदयू के लोग सिर्फ़ झूठ की खेती करते हैं : राजद विधायक

राजद विधायक विजय प्रकाश ने कहा कि इस ट्वीट में क्या ग़लत बोला गया है। जदयू के लोग सिर्फ़ झूठ की खेती करते हैं। नीरज कुमार जैसे नेता ऐसा कर नीतीश कुमार को ख़ुश करने में लगे रहते हैं। (एजेंसी हिस.)

Share it
Top