Home » देश » चुनाव तो चलते रहेंगे पर काम नहीं रुकना चाहिए : नीतीश कुमार

चुनाव तो चलते रहेंगे पर काम नहीं रुकना चाहिए : नीतीश कुमार

👤 mukesh | Updated on:23 Feb 2020 11:22 AM GMT

चुनाव तो चलते रहेंगे पर काम नहीं रुकना चाहिए : नीतीश कुमार

Share Post

पटना। मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने कहा कि चुनाव तो चलता रहेगा लेकिन इस बीच कोई काम नहीं रुकना चाहिए। उन्होंने पटना में सहकारिता महासम्मेलन में भाग लेने देश भर से आए लोगों से विकास के लिए सुझाव भी मांगे। नीतीश कुमार ने इस मौके पर जल-जीवन-हरियाली और मानव श्रृंखला की भी चर्चा की। मुख्यमंत्री पटना के बापू सभागार में रविवार को आयोजित सहकारिता सम्मेलन के उद्घाटन सत्र को संबोधित कर रहे थे।

मुख्यमंत्री ने इस मौके पर देशभर से आये सहकारिता प्रतिनिधियों के सामने बिहार सरकार की उपलब्धियों की चर्चा की। उन्होंने कहा कि सरकार की योजनाओं का लाभ जन-जन तक पहुंच रहा है। खासतौर पर उन्होंने जल-जीवन-हरियाली की चर्चा करते हुए कहा कि हमने इस योजना के तहत राज्यभर में जल का संरक्षण और हरियाली बचाने का बीड़ा उठाया है। मुख्यमंत्री ने कहा कि वर्ष 2007 में हमने आपदा प्रबंधन विभाग की शुरुआत की तो बिहार में बाढ़ के मौके पर लोगों को हर तरह की सुविधा मिलनी शुरू हुई। उन्होंने कहा कि हमारी सरकार के पहले बाढ़ पीड़ितों के बीच अनाज तक नहीं पहुंच पाता था। नीतीश कुमार ने सम्मेलन में पहुंचे नवनिर्वाचित पैक्स अध्यक्षों को बधाई देते हुए कहा कि आपलोगों के चुनाव के दौरान मुझे अपनी जल-जीवन-हरियाली यात्रा कुछ दिनों के लिए स्थगित करनी पड़ी थी लेकिन हमने बिहार में पैक्स चुनाव करवाए हैं। उन्होंने कहा कि चुनाव तो चलता रहेगा, कोई काम रुकना नहीं चाहिए। साथ ही साथ सीएम ने देशभर से आए प्रतिनिधियों और पैक्स अध्यक्षों से बिहार के विकास के लिए सुझाव भी मांगे।

बता दें कि पटना में सहकारिता महासम्मेलन का रविवार को आगाज हो गया है। सीएम नीतीश कुमार ने सम्मेलन का उद्घाटन किया है। किसानों की आय दोगुनी करने में कृषि और सहकारिता की भूमिका विषय पर आयोजित सहकारिता सम्मेलन में राष्ट्रीय स्तर की संस्थाओं भारतीय राष्ट्रीय सहकारी संघ, इफको, कृभको, नेफेड, नेफ्स्कोब और फिशकॉपफेड के अलावा 181 संस्थाओं के अध्यक्ष और एमडी भाग ले रहे हैं। कार्यक्रम में कीनिया और बांग्लादेश की भी सहकारिता संस्थाओं के प्रतिनिधि मौजूद हैं। राष्ट्रीय स्तर के सहकारी महासम्मेलन में राज्यभर के लगभग साढ़े छह हजार पैक्स और व्यापारमंडलों के प्रतिनिधि भी भाग ले रहे हैं। कार्यक्रम में बिहार सरकार के कृषि मंत्री डॉ. प्रेमकुमार और लोजपा के राष्ट्रीय अध्यक्ष व सांसद चिराग पासवान के साथ बिस्कोमान के अध्यक्ष डॉ. सुनील कुमार सिंह मौजूद हैं। (एजेंसी हिस.)

Share it
Top