Home » देश » दो दिवसीय भारत दौरे पर अहमदाबाद पहुंचे ट्रंप, मोटेरा स्टेडियम में मोदी-ट्रंप का भाषण देना शुरू

दो दिवसीय भारत दौरे पर अहमदाबाद पहुंचे ट्रंप, मोटेरा स्टेडियम में मोदी-ट्रंप का भाषण देना शुरू

👤 Veer Arjun | Updated on:24 Feb 2020 8:44 AM GMT

दो दिवसीय भारत दौरे पर अहमदाबाद पहुंचे ट्रंप, मोटेरा स्टेडियम में मोदी-ट्रंप का भाषण देना शुरू

Share Post

अहमदाबाद । अमेरिका के राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप सपरिवार सोमवार को भारत की दो दिवसीय यात्रा पर गुजरात के अहमदाबाद पहुंचे, जहां प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी उनकी अगवानी के लिए उपस्थित रहे। गुजरात के राज्यपाल आचार्य देवव्रत, मुख्यमंत्री विजय रुपाणी ने भी ट्रंप, उनकी पत्नी मेलानिया और बेटी इवांका का स्वागत किया।

अहमदाबाद के मोटेरा स्‍टेडियम में प्रधानमंत्री मोदी और अमेरिका के राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप ने लोगों को संबोधित किया। पीएम मोदी ने कहा कि ट्रंप आपका दुनिया की सबसे बड़े लोकतंत्र में आपका स्वागत है। वहीं, डोनाल्‍ड ट्रंप ने भी लोगों को संबोधित करना शुरू कर दिया है।

बता दें कि सोमवार को 11.40 बजे ट्रंप का विमान सरदार वल्लभ भाई पटेल हवाईअड्डे पर उतरा। प्रधानमंत्री मोदी ने ट्रंप का गर्मजोशी से स्वागत किया और उनसे गले मिले। इस दौरान पारंपरिक वेशभूषा में वहां उपस्थित कलाकारों ने अमेरिकी राष्ट्रपति का शंख बजाकर और नृत्य से उनका स्वागत किया। हवाईअड्डे से ट्रंप का काफिला साबरमती आश्रम के लिए रवाना हुआ।

अमेरिकी राष्ट्रपति अहमदाबाद से आगरा भी जाएंगे, जहां वह ताजमहल का दीदार करेंगे और शाम को दिल्ली पहुंचेंगे। ट्रंप की यात्रा का कामकाजी दौर मंगलवार को राजधानी में शुरू होगा। सुबह दस बजे राष्ट्रपति भवन में उनका रस्मी स्वागत किया जाएगा। बाद में वह राजघाट स्थित महात्मा गांधी की समाधि पर जाकर उन्हें श्रद्धासुमन अर्पित करेंगे। पूर्वाह्न 11 बजे हैदराबाद हाउस के लॉन में वह प्रधानमंत्री के साथ वार्ता करेंगे।

दोपहर 12.40 बजे दोनों पक्षों के बीच समझौतों और करारों पर हस्ताक्षर होंगे और दस्तावेजों का आदान-प्रदान होगा। दोनों नेता संयुक्त रूप से मीडिया को संबोधित भी करेंगे। सायंकाल साढ़े सात बजे ट्रंप राष्ट्रपति भवन में रामनाथ कोविंद से मुलाकात करेंगे। मेहमान नेता रात 10 बजे स्वदेश रवाना हो जाएंगे।

Share it
Top