Home » देश » अमेरिका और भारत के बीच ट्रेड और डिफेंस डील पर बनी सहमति

अमेरिका और भारत के बीच ट्रेड और डिफेंस डील पर बनी सहमति

👤 mukesh | Updated on:25 Feb 2020 12:18 PM GMT

अमेरिका और भारत के बीच ट्रेड और डिफेंस डील पर बनी सहमति

Share Post

नई दिल्‍ली। प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी और अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप ने मंगलवार को द्विपक्षीय संबंधों पर व्यापक बातचीत की, जिसमें रक्षा, सुरक्षा और व्यापार और निवेश के प्रमुख क्षेत्र शामिल हैं।

राजधानी दिल्‍ली के हैदराबाद हाउस में दोनों नेताओं ने साझा प्रेस काॉन्फ्रेंस को संबोधित करते हुए कहा कि तेल और गैस के लिए अमेरिका भारत का अहम स्रोत है। प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने कहा कि दोनों देश संतुलित व्‍यापार के लिए प्रतिबद्ध हैं।

राष्‍ट्रपति डोनाल्‍ड ट्रंप ने कहा कि रक्षा और ट्रेड डील पर सहमति बन गई है। रक्षा डील से दोनों देशों के बीच संबंध और मजबूत हुए हैं। साझा बयान में ट्रंप ने कहा कि मोदी के साथ बातचीत में 21.5 हजार करोड़ रुपये के रक्षा सौदे को सहमति दी है। इसके अलावा ऊर्जा क्षेत्र में सहयोग की बात भी कही।

मीडिया के समक्ष अपने संक्षिप्‍त संबोधन में प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने अमेरिकी राष्ट्रपति का स्वागत किया और उन्‍हें भारत यात्रा के लिए समय निकालने के लिए धन्यवाद दिया। वहीं इसके जवाब में राष्ट्रपति डोनाल्‍ड ट्रंप ने कहा कि भारत में पिछले दो दिन अद्भुत थे, विशेषकर अहमदाबाद के मोटेरा स्टेडियम में हुआ। ट्रंप ने मीडिया के सामने पीएम मोदी से कहा कि यह मेरे लिए बहुत सम्मान की बात थी। लोग आपसे प्यार करते हैं।

उल्‍लेखनीय है कि राष्ट्रपति ट्रंप ने भारत आने से पहले ही साफ कर दिया था कि भारत के साथ कोई बड़ी ट्रेड डील (व्‍यापार समझौता) नहीं होगी लेकिन कुछ छोटे कारोबारी मसलों पर बात हो सकती है।

ट्रम्प ने भारतीय कंपनियों के सीईओ को अमेरिका में दिया निवेश का न्‍योता

अमेरिकी राष्‍ट्रपति डोनाल्‍ड ट्रम्प ने भारतीय कंपनियों के मुख्‍य कार्यकारी अधिकारियों (सीईओ) के साथ मंगलवार को हुई बैठक में उनसे अमेरिका में निवेश करने की अपील की।

अमेरिकी दूतावास में भारतीय कंपनियों के सीईओ के साथ हुई बैठक के दौरान ट्रम्प ने भारतीय सीईओ से बातचीत के दौरान कहा कि सभी देश मिलकर कोरोना वायरस से लड़ेंगे। उन्होंने कहा कि भारत और अमेरिका में समान लोकतंत्र और समानताएं है। भारतीय कंपनियों के सीईओ से बातचीत करते हुए ट्रम्प ने कहा कि भारत में स्वागत देखकर हैरान हूं। उन्‍होंने नवम्‍बर में अमेरिका में होने वाले चुनाव पर कहा कि मैं दोबारा चुनाव जीतकर आऊंगा। मेरे दोबारा चुनाव जीतने से शेयर बाजार में जबर्दस्त तेजी होगी। इस बैठक में रिलायंस इंडस्‍ट्रीज के सीईओ एवं उद्योगपति मुकेश अंबानी ने भी ट्रम्प से मुखातिब हुए। इससे पहले राष्‍ट्रपति डोनाल्‍ड ट्रम्प ने हैदराबाद हाउस में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के साथ साक्षा प्रेस कांफ्रेंस में 3 अरब डॉलर से ज्‍यादा के डिफेंस डील होने का ऐलान और ट्रेड डील पर सहमति बनने की घोषणा की। (एजेंसी हिस.)

Share it
Top