Home » देश » उत्तर पूर्वी दिल्ली में हुई हिंसा के बाद मरने वालों की संख्‍या बढ़कर 9 हो गई

उत्तर पूर्वी दिल्ली में हुई हिंसा के बाद मरने वालों की संख्‍या बढ़कर 9 हो गई

👤 Veer Arjun | Updated on:25 Feb 2020 12:15 PM GMT

उत्तर पूर्वी दिल्ली में हुई हिंसा के बाद मरने वालों की संख्‍या बढ़कर 9 हो गई

Share Post

नई दिल्ली । उत्तर पूर्वी दिल्ली में सोमवार को हुई हिंसा के बाद मरने वालों की संख्‍या बढ़ती ही जा रही है। इस बीच जीटीबी अस्पताल ने कहा है कि मरने वालों की संख्या बढ़कर 9 हो गई है। सोमवार को संशोधित नागरिकता कानून (सीएए) को लेकर बवाल के बाद हिंसा में एक हेड कांस्टेबल सहित 7 लोगों की मौत हो गई थी।

उत्तर पूर्वी दिल्ली के मौजपुर इलाके में मंगलवार को भी हिंसा जारी रही। दो समूहों के लोग लाठियां और छड़ लेकर सड़कों पर निकले। मौजपुर में आक्रोशित भीड़ ने भड़काऊ नारे लगाते हुए एक मोटरसाइकिल में आग लगा दी। दमकल की एक गाड़ी को भी घटनास्थल की ओर जाते देखा गया।

पुलिस सूत्रों के मुताबिक, जाफराबाद, मौजपुर, चांदबाग, खुरेजी खास और भजनपुरा में सांप्रदायिक झड़पों में 48 पुलिसकर्मी और 98 आम नागरिक घायल हो गए। इलाके में लगी आग को बुझाते समय तीन दमकलकर्मी भी घायल हो गए। खुरेजी खास में भारी संख्या में पुलिस और आरएएफ को तैनात किया गया है।

Share it
Top