Home » देश » लगातार तीसरे दिन भूकंप के झटके से हिला हिमाचल

लगातार तीसरे दिन भूकंप के झटके से हिला हिमाचल

👤 Veer Arjun | Updated on:28 Feb 2020 7:35 AM GMT

लगातार तीसरे दिन भूकंप के झटके से हिला हिमाचल

Share Post

शिमला । हिमाचल प्रदेश में लगातार तीसरे दिन शुक्रवार को भूकंप के झटके लगने से लोगों में भय का माहौल बन गया। कुल्लू जिला में शुक्रवार सुबह 10 बजकर 48 मिनट पर भूकंप के झटके लगे। हालांकि तीव्रता कम होने की वजह से जान-माल का कोई नुकसान नहीं हुआ है।

मौसम विज्ञान केंद्र शिमला के निदेशक मनमोहन सिंह ने बताया कि भूकंप की तीव्रता रियेक्टर स्केल पर 2.7 मापी गई। भूकंप का केंद्र 31.4 डिग्री उत्तरी अक्षांश और 77.4 डिग्री पूर्वी देशांतर पर कूल्लू में जमीन की सतह से पांच किलोमीटर गहराई में स्थित था। उन्होंने कहा कि यह कम तीव्रता का भूकंप था और इससे इलाके में कोई क्षति नहीं हुई।

उल्लेखनीय है कि तीन दिन से राज्य में लगातार भूकंप के झटके लग रहे हैं। जिला चंबा में बीते दो दिनों में 3.6 की तीव्रता का भूकंप आया, लेकिन कोई नुकसान नहीं हुआ। भूकंप की दृष्टि से हिमाचल प्रदेश अतिसंवेदनशील जोन चार और पांच में शामिल है। वर्ष 1905 में राज्य के चंबा व कांगड़ा जिलों में आए विनाशकारी भूकंप में दस हजार के करीब लोगों की मौत हो गई थी।

Share it
Top