Home » देश » कोरोना वायरसः उत्तराखंड में 12वीं तक के सभी स्कूल 31 मार्च तक बंद

कोरोना वायरसः उत्तराखंड में 12वीं तक के सभी स्कूल 31 मार्च तक बंद

👤 mukesh | Updated on:13 March 2020 8:00 AM GMT

कोरोना वायरसः उत्तराखंड में 12वीं तक के सभी स्कूल 31 मार्च तक बंद

Share Post

देहरादून। उत्तराखंड में कोरोना वायरस के संक्रमण के मद्देनजर शासन ने एहतियाती कदम उठाते हुए 12वीं तक के सभी स्कूल 31 मार्च तक बंद कर दिए हैं। केवल आईसीएसई, सीबीएसई और उत्तराखंड स्कूल बोर्ड की परीक्षाएं पहले से निर्धारित समयानुसार जारी रहेंगी।

प्रदेश के सचिव (विद्यालयी शिक्षा) मीनाक्षी सुन्दरम ने बीती देर रात इस आशय के एक आदेश जारी किया है। इससे पहले गुरुवार देर शाम देश में कोरोना वायरस के बढ़ते मामलों को लेकर प्रदेश के मुख्य सचिव उत्पल कुमार सिंह की अध्यक्षता में एक बैठक हुई। इसमें कोरोना के बढ़ते खतरे और पड़ोसी राज्यों द्वारा उठाए जा रहे फैसलों पर भी विचार हुआ। स्वास्थ्य विभाग ने मुख्य सचिव को अवगत करवाया कि अभी तक उत्तराखंड में कोरोना का एक भी पॉजिटिव केस नहीं मिला है। इसके बावजूद सरकार ने बचाव और रोकथाम के लिए कई एहतियाती कदम उठाए हैं।

शिक्षा सचिव आर मीनाक्षी सुंदरम ने बताया कि कोरोना वायरत के खतरे को देखते हुए सभी स्कूलों को 31 मार्च तक बंद रखने का फैसला लिया गया है। केवल बोर्ड परीक्षाएं ही पहले से निर्धारित कार्यक्रम के अनुसार होंगी। (एजेंसी हिस.)

Share it
Top