Home » देश » जनता कर्फ्यू के लिए आगे भी तैयार रहें : योगी आदित्यनाथ

जनता कर्फ्यू के लिए आगे भी तैयार रहें : योगी आदित्यनाथ

👤 mukesh | Updated on:22 March 2020 7:15 AM GMT

जनता कर्फ्यू के लिए आगे भी तैयार रहें : योगी आदित्यनाथ

Share Post

लखनऊ। मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने रविवार को कहा कि कोरोना वायरस को लेकर उपचार से महत्वपूर्ण पहलू बचाव का है। इसके खिलाफ लड़ाई में जागरूकता बचाव का सबसे बड़ा माध्यम हो सकता है। बचाव के लिए यह सारे प्रयास किए जा रहे हैं। प्रदेश सरकार ने एहतियात के तौर पर कदम उठाये हैं। इसके लिए जितनी सावधानी बरतें, अच्छा है। उन्होंने कहा कि जनता कर्फ्यू जैसे कार्यकम के लिए आगे भी तैयार रहें।

उन्होंने कहा कि देश की 130 करोड़ जनता को कोरोना वायरस से सुरक्षित करने के लिए प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने जनता कर्फ्यू का आज आह्वान किया है। हर नागरिक इसमें अपनी सहभागिता प्रदान करते हुए राष्ट्रीय कर्तव्यों का निर्वहन करे।

मुख्यमंत्री ने कहा कि कोरोना वायरस यह एक संक्रामक बीमारी है। संक्रमित व्यक्ति से दूसरे में फैल सकती है। इसलिए सोशल डिसटेंस बना कर रखें। बार-बार हाथ धोने से लेकर चिकित्सकों और विशेषज्ञों के बताये अन्य सुझावों पर ध्यान दें। इनका पालन बेहद महत्वपूर्ण है। प्रदेश में 27 लोग कोरोना वायरस से ग्रसित थे। इनमें से 11 पूरी तरह स्वस्थ हो चुके हैं। शेष की सेहत में तेजी से सुधार हो रहा है। हमारा प्रयास हो कि ये संख्या किसी भी सूरत में और न बढ़े। उन्होंने कहा कि जनता कर्फ्यू जैसे कार्यकम के लिए आगे भी तैयार रहें।

मुख्यमंत्री ने कहा कि कोरोना वायरस के खिलाफ लड़ाई में चिकित्सक, विशेषज्ञ, एसडीआरएफ, एनडीआरएफ, सेना, अर्द्धसैनिक बल, पुलिस, प्रशासन के विभिन्न विभागों के अधिकारी, कर्मचारी फ्रंट फुट में रहक इस लड़ाई को लड़ रहे हैं। उनका ये कार्य अभिननंदीय है।

उन्होंने जनता से अपील की कि कोरोना वायरस से घबराये नहीं लड़ें। सरकार पूरी तरह उनके साथ में है। किसी भी आवश्यक वस्तु की कमी नहीं होने दी जाएगी। इसका उपचार नि:शुल्क है। सरकार ने दिहाड़ी मजदूरों के पोषण के लिए धनराशि की व्यवस्था की है। राशन का इंतजाम किया है। दो हजार से अधिक आइसोलेशन वार्ड बनाये गये हैं। इनकी संख्या दस हजार करने का लक्ष्य किया गया है।

मुख्यमंत्री ने जनता से अपील की बाजारों में भीड़ न बढ़ाएं और सामान बेवजह नहीं इकट्ठा करें। उन्होंने व्यापारी, दवा कारोबारियों से भी अपील की कि वे जमाखोरी को बढ़ावा न दें। किसी भी सूरत में वास्तविक मूल्य से अधिक दाम पर वस्तुएं नहीं बेची जाए। इस तरह की शिकायत मिलने पर सख्त कार्रवाई की जाएगी। देश की इस लड़ाई में हर नागरिक की सहभागिता आवश्यक है। जनता कर्फ्यू में जिस तरह से आम जनता की सहभागिता देखने को मिल रही है, वह स्वागत योग्य है। कोरोनो वायरस को परास्त करने में हम सफल होंगे।

कोरोना वायरस: घर में रहें, सुरक्षित रहें : योगी आदित्यनाथ

गुरु गोरक्षनाथ पीठाधीश्वर और उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने कहा है कि आज जनता कर्फ्यू है। इस दौरान लोगों को घर से निकलने से परहेज करना चाहिए। लोग बाजार में ना जाएं। हम सभी अपने घरों में रहें और सुरक्षित रहें। ज्ञातव्य हो कि मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ मंदिर से जनता कर्फ्यू का जायजा ले रहे हैं। उन्होंने कहा कि सरकार के पास पर्याप्त मात्रा दवाएं और खाद्यान्न मौजूद हैं। बाजार में किसी भी चीज की किल्लत नहीं है। सभी को सब सामान मिलेगा, दुकानों पर लाइन कतई न लगाएं, बाजार में मत जाएं। मुख्यमंत्री ने व्यापारियों और आमजन से आग्रह किया है कि कोई भी व्यक्ति जमाखोरी बिल्कुल न करे।

बता दें कि मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ की गोरखपुर के गोरखनाथ मंदिर में उपस्थिति के बावजूद गोरखनाथ मंदिर में सन्नाटा पसरा है। आम लोगों के लिए मंदिर का कपाट पहले बन्द कर दिया गया है। अब 31 मार्च के बाद ही इसे आम श्रद्धालुओं के लिए खोला जाएगा। फिलहाल मंदिर में मौजूद मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ मंदिर से ही जनता कर्फ्यू का जायजा ले रहे हैं। (एजेंसी हिस.)

Share it
Top