Home » देश » कोरोना पर अवश्य विजय हासिल करेंगे : उद्धव ठाकरे

कोरोना पर अवश्य विजय हासिल करेंगे : उद्धव ठाकरे

👤 mukesh | Updated on:25 March 2020 11:49 AM GMT

कोरोना पर अवश्य विजय हासिल करेंगे : उद्धव ठाकरे

Share Post

मुंबई। मुख्यमंत्री उद्धव ठाकरे ने बुधवार को कहा कि लोगों को सरकारी निर्देशों का कठोरता से पालन करना चाहिए, इससे कोरोना पर अवश्य विजय मिलेगी। उन्होंनेे कहा कि राज्य में कोरोना पीडि़तों की संख्या लगातार बढ़ती जा रही है। लोग अपने घरों में खिडक़ी-दरवाजे खुले रखें, लेकिन एसी बंद रखें। राज्य में आवश्यक वस्तुओं की कमी नहीं है। लोग संयम बनाए रखें।

मुख्यमंत्री उद्धव ठाकरे राज्य के लोगों को संबोधित कर रहे थे। वहीं स्वास्थ्य मंत्री राजेश टोपे ने कहा है कि मुंबई में बुधवार को कोरोना के चार और मरीजों को कस्तूरबा अस्पताल में भर्ती करवाया गया है। आज ही सांगली जिले में एक ही परिवार के 5 लोगों को कोरोना पाया गया है। इस तरह राज्य में अब कोरोना पीडि़तों की संख्या बढक़र 116 हो गई है। स्वास्थ्य मंत्री ने लोगों को सरकारी निर्देशों का पालन करने की अपील की है।

टोपे ने कहा कि पुणे में 9 मार्च से इलाज करवा रहे कोरोना के दो मरीजों की जांच रिपोर्ट निगेटिव आई है। यह खबर लोगों में राहत फैलाने वाली है। स्वास्थ्य मंत्री ने लोगों को पैनिक न होने और पब्लिक गैदरिंग से बचने की अपील की है।

उप मुख्यमंत्री अजीत पवार ने कहा कि कोरोना का प्रादुर्भाव कम करने के लिए बंदी लागू की गई है। यह आम जनता के हित को देखकर की गई है,इसलिए लोगों को इसका पालन करना चाहिए। अजीत पवार ने कहा कि अगर इसका पालन लोग नहीं करेंगे तो सरकार को सख्ती करनी पड़ेगी। हालांकि बुधवार को मुंबई सहित राज्य में सभी जगह सन्नाटा पसरा रहा। (एजेंसी हिस.)

Share it
Top