Home » देश » अफवाहों पर विश्वास न करें, आवश्यक सेवाओं की होती रहेगी आपूर्ति : जावड़ेकर

अफवाहों पर विश्वास न करें, आवश्यक सेवाओं की होती रहेगी आपूर्ति : जावड़ेकर

👤 mukesh | Updated on:25 March 2020 11:54 AM GMT

अफवाहों पर विश्वास न करें, आवश्यक सेवाओं की होती रहेगी आपूर्ति : जावड़ेकर

Share Post

नई दिल्ली। केन्द्रीय मंत्री प्रकाश जावड़ेकर ने बुधवार को कहा कि कोरोना वायरस के प्रकोप से बचने के लिए लगाये गए 21 दिनों के लॉकडाउन के दौरान आवश्यक वस्तुओं की कमी नहीं होगी। दूध, खाने-पीने की सामग्री, दवा आदि की आपूर्ति होती रहेगी। उन्होंने लोगों से अपील की है कि किसी भी तरह की अफवाह पर ध्यान न दें।

बुधवार को प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी के नेतृत्व में केन्द्रीय मंत्रिमंडल की बैठक हुई। प्रधानमंत्री आवास में हुई इस बैठक में भी सामाजिक दूरी बनाने के नियम का पालन किया गया। केन्द्रीय मंत्रिमंडल के फैसलों की जानकारी देते हुए प्रकाश जावड़ेकर ने बताया कि मंत्रिमंडल की आर्थिक मामलों की समिति ने क्षेत्रीय ग्रामीण बैंकों के पुनर्पूंजीकरण को मंजूरी दी है। इससे उनकी पूंजी और जोखिम भारित परिसंपत्तियों के अनुपात में सुधार होगा। योजना के लिए केंद्र सरकार के हिस्से के रूप में 670 करोड़ रुपये के उपयोग को मंजूरी दी गई है।

उन्होंने बताया कि मंत्रिमंडल ने अलीगढ़-हरदुआगंज फ्लाईओवर के निर्माण को मंजूरी दी है। काफी समय से इसकी मांग की जा रही थी। रेलवे फ्लाईओवर की कुल लंबाई 22 किमी होगी और इसका कार्य पांच साल में पूरा होने की संभावना है।

मंत्री ने कहा कि केंद्रीय विद्यालय के निर्माण के लिए प्रयागराज के ओल्ड कैंटोनमेंट में 8 एकड़ और कानपुर में 5 एकड़ रक्षा भूमि के केन्द्रीय विद्यालय संगठन को हस्तांतरण को मंजूरी दी गई है। उन्होंने कहा कि कैबिनेट ने कपड़ों और मेड-अप पर 1अप्रैल, 2020 से राज्यों और केंद्रीय करों और लेबीज़ की रिबेट संबंधित योजना के विस्तार को मंजूरी दे दी है। यह विस्तार तबतक के लिए है जबतक कि इस योजना को निर्यात उत्पादों पर शुल्क और करों के छूट के साथ विलय नहीं किया जाता है। इसके अलावा कैबिनेट ने रेलवे क्षेत्र में तकनीकी सहयोग के लिए भारत और जर्मनी के बीच समझौता ज्ञापन को मंजूरी दी है। (एजेंसी हिस.)

Share it
Top