Home » देश » जबलपुर : सेना की वर्कशॉप में फटा गैस सिलेंडर, एक सैन्यकर्मी की मौत, तीन घायल

जबलपुर : सेना की वर्कशॉप में फटा गैस सिलेंडर, एक सैन्यकर्मी की मौत, तीन घायल

👤 Veer Arjun | Updated on:28 March 2020 1:16 PM GMT

जबलपुर : सेना की वर्कशॉप में फटा गैस सिलेंडर, एक सैन्यकर्मी की मौत, तीन घायल

Share Post

जबलपुर । जबलपुर शहर के खमरिया थाना क्षेत्र स्थित सेना की एक वर्कशॉप में शनिवार दोपहर में नाइट्रोजन सिलेंडर में अचानक आग लग गई और वह जोरदार धमाके के साथ फट गया। इस हादसे में मौके पर मौजूद एक सैन्यकर्मी की मौत हो गई। वहीं, तीन अन्य सैन्यकर्मी घायल हुए हैं। घटना के बाद आर्मी के अधिकारियों ने आनन-फानन में घायलों को इलाज के लिए एक निजी अस्पताल में भर्ती कराया है, जहां उनका इलाज जारी है।

बताया जा रहा है कि आर्मी के वर्कशॉप में शनिवार को दोपहर सैनिक पुरानी गनों की रिपेयरिंग का कार्य रहे थे। इसी बीच पास ही रखे नाइट्रोजन सिलेंडर में अचानक आग लग गई। आग बुझाई जाती, इससे पहले ही सिलेंडर में जोरदार धमाका हुआ और वह फट गया। घटना की जानकारी मिलते ही रांझी सीएसपी देवेश पाठक पुलिस बल के साथ मौके पर पहुंचे और मामले की जांच शुरू की। इस दौरान मौके पर सेना के अधिकारी भी मौजूद थे।

सीएसपी देवेश पाठक ने बताया कि वर्कशॉप में सुधार कार्य के दौरान अचानक नाइट्रोजन गैस का सिलेंडर फट गया, जिसकी चपेट में आने से सैन्य कर्मचारी हवलदार कालूराम (45) की मौत हो गयी। वहीं, तीन अन्य सैन्यकर्मी घायल हुए हैं, जिनका पास के अस्पताल में उपचार जारी है। पुलिस ने मृतक का शव पोस्टमार्टम के लिए भेजकर मामले का जांच शुरू कर दी है।

Share it
Top