Home » देश » मरकज में 36 घण्टे अभियान चलाकर निकाले गए 2361 लोग : सिसोदिया

मरकज में 36 घण्टे अभियान चलाकर निकाले गए 2361 लोग : सिसोदिया

👤 mukesh | Updated on:1 April 2020 8:30 AM GMT

मरकज में 36 घण्टे अभियान चलाकर निकाले गए 2361 लोग : सिसोदिया

Share Post

नई दिल्ली। दिल्ली के उप मुख्यमंत्री मनीष सिसोदिया ने बुधवार को बताया कि निज़ामुद्दीन के आलमी मरकज़ में 36 घंटे का सघन अभियान चलाकर बुधवार सुबह चार बजे पूरी बिल्डिंग को ख़ाली करा लिया गया है। उप मुख्यमंत्री ने बताया कि इस इमारत में कुल 2361 लोग निकाले गए हैं। इसमें से 617 को अस्पतालों में और बाकी को क्वारंटाइन में भर्ती कराया गया है।

सिसोदिया के अनुसार करीब 36 घंटे के इस ऑपरेशन में मेडिकल स्टाफ, प्रशासन, पुलिस, डीटीसी स्टाफ सबने मिलकर और अपनी जान जोखिम में डालकर काम किया। उन्होंने कहा कि इस काम के लिए सबको दिल से सलाम। उन्होंने कहा कि लोगों की लिस्ट बनाकर उनके फोन नंबर लेकर पुलिस को दे दिए गए हैं। पुलिस की साइबर सेल इन सबके नंबरों की जांच करेगी और देखेगी कि ये किस-किस से मिले हैं और किससे मिल रहे हैं। (एजेंसी हिस.)

Share it
Top