Home » देश » महिला जन-धन खाते में पैसे आने शुरू, तीन महीने में मिलेंगे 1500 रुपए

महिला जन-धन खाते में पैसे आने शुरू, तीन महीने में मिलेंगे 1500 रुपए

👤 mukesh | Updated on:3 April 2020 7:10 AM GMT

महिला जन-धन खाते में पैसे आने शुरू, तीन महीने में मिलेंगे 1500 रुपए

Share Post

नई दिल्ली. देश में कोरोना के मामले तेजी से बढ़ते जा रहे हैं. ऐसे में कोरोना से लड़ाई को लेकर सरकार लगातार कई अहम कदमों को उठा रही है. इसी को लेकर पीएम मोदी ने अप्रैल तक के लिए देश में लॉकडाउन का ऐलान किया था.

लॉक डाउन के दौरान गरीबों को आर्थिक मदद के तौर पर वित्‍त मंत्री ने प्रधानमंत्री गरीब कल्याण पैकेज में इसकी घोषणा की थी, जिसके तहत वित्त मंत्री ने सभी महिला जन-धन खातों में 3 महीने तक 500 रुपये प्रतिमाह डाले जाने का भी ऐलान किया था..

सरकार की ओर से महिला जन-धन खातों में 500 रुपये की किस्तें कल यानी की गुरूवार से आनी शुरू हो चुकी हैं. कई बैंकों ने कल से ही पैसे डालने शुरू कर दिए हैं. वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण ने पिछले सप्ताह इसकी घोषणा की थी. लोगों से कहा गया है कि वह यह राशि अपनी सुविधानुसार बाद में कभी भी निकाल सकते हैं. निकासी के लिए एटीएम का प्रयोग करने की सलाह दी गई है.

आईबीए ने लाभार्थियों से पैसा निकालने के लिए समीप के एटीएम का उपयोग करने का सुझाव दिया है ताकि शाखा में ज्यादा भीड़ नहीं हो. बयान के अनुसार, किसी भी बैंक के एटीएम से पैसा निकाला जा सकता है और सरकार के निर्देश के अनुसार उसके लिए फिलहाल कोई शुल्क नहीं देना होगा.

इसके लिए बैंकों ने एक शेड्यूल तैयार किया है जिसके अनुसार जिन महिला जन-धन अकाउंट का अंतिम अंक 0 या 1 है, वे 3 अप्रैल 2020 को बैंक में जाकर राशि की निकासी कर सकते हैं.इसी तरह जिन जन-धन खातों के अकाउंट नंबर का आखिरी अंक 2 या 3 है, वे 4 अप्रैल 2020 को अपनी राशि निकाल सकते हैं. जिन लाभार्थियों के अकाउंट नंबर का अंतिम अंक 4 या 5 है, वे 7 अप्रैल 2020 को, जिनका 6 या 7 है, वे 8 अप्रैल 2020 को और जिनका 8 या 9 है, वे 9 अप्रैल 2020 को राशि की निकासी कर सकते हैं. वहीं, 9 अप्रैल के बाद लाभार्थी किसी भी कार्यकारी दिन अपनी सुविधा अनुसार बैंक से रुपयों की निकासी कर सकते हैं.

इसके अलावा बैंकों को पीएम-किसान योजना के लाभार्थियों को भी देखना है. इसके तहत पहली किस्त के रूप में 2,000 रुपए दी जा रही है. इस योजना में सालाना तीन किस्तों में 6,000 रुपए दी जाती है. बैंकों को अगले तीन महने महीने में तीन करोड़ गरीब विधवा पेंशनभोगियों और गरीब दिव्यांगों के खाते में 1,000 रुपए की अनुग्रह राशि देने को कहा गया है. (एजेंसी हिस.)

Share it
Top