Home » देश » विश्‍व बैंक कोरोना से लड़ने के लिए भारत को देगा 76 अरब रुपये

विश्‍व बैंक कोरोना से लड़ने के लिए भारत को देगा 76 अरब रुपये

👤 mukesh | Updated on:3 April 2020 7:32 AM GMT

विश्‍व बैंक कोरोना से लड़ने के लिए भारत को देगा 76 अरब रुपये

Share Post

नई दिल्‍ली। कोरोना वायरस की महामारी से लड़ने के लिए भारत को वर्ल्‍ड बैंक एक अरब डॉलर (76 अरब रुपये) की आपातकालीन वित्तीय सहायता राशि देने की मंजूरी दी है। वर्ल्‍ड बैंक ने गुरुवार देररात सहायता राशि देने को मंजूरी दी है। इस पैसे से भारत को बेहतर स्क्रीनिंग, कंटेक्ट ट्रेसिंग, लेबोरेटरी डायग्नोस्टिक्स, सुरक्षात्मक उपकरणों की खरीद एवं नए आइसोलेशन वार्ड्स को बनाने में मदद मिल पाएगी।

इसके अलावा वर्ल्ड बैंक की सहायता परियोजनाओं के 1.9 अरब डॉलर के पहले सेट में 25 देशों की मदद की जाएगी और 40 से अधिक देशों में त्वरित गति से नए अभियान आगे बढ़ाए जा रहे हैं। आपातकालीन वित्तीय सहायता का सबसे बड़ा हिस्सा भारत को दिया जाएगा, जो एक अरब डॉलर का होगा।

वर्ल्ड बैंक के कार्यकारी निदेशकों के मंडल ने दुनियाभर के विकासशील देशों के लिए आपात सहायता के पहले सेट को मंजूरी दी, जिसके बाद वर्ल्ड बैंक ने कहा कि भारत में एक अरब डॉलर की आपातकालीन वित्तीय सहायता राशि से बेहतर स्क्रीनिंग, संपर्कों का पता लगाने, प्रयोगशाला जांच, व्यक्तिगत सुरक्षा उपकरण खरीदने और नए पृथक वार्ड बनाने में मदद मिलेगी।

इसके साथ दक्षिण एशिया में वर्ल्ड बैंक पाकिस्तान के लिए 20 करोड़ डॉलर, अफगानिस्तान के लिए 10 करोड़ डॉलर, मालदीव के लिए 73 लाख डॉलर और श्रीलंका के लिए 12.86 करोड़ डॉलर की सहायता राशि को मंजूरी दी है। इसके अलावा वर्ल्ड बैंक ने ये भी कहा कि उसने वैश्विक कोरोना वायरस महामारी के प्रभाव से निपटने में देशों की मदद करने के लिए 15 महीने के लिहाज से भी 160 अरब डॉलर की आपातकालीन सहायता जारी करने की योजना को मंजूरी दी है। (एजेंसी हिस.)

Share it
Top