Home » देश » केजरीवाल ने वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के जरिए की आप विधायकों की बैठक

केजरीवाल ने वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के जरिए की आप विधायकों की बैठक

👤 mukesh | Updated on:3 April 2020 10:49 AM GMT

केजरीवाल ने वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के जरिए की आप विधायकों की बैठक

Share Post

नई दिल्ली। दिल्ली के मुख्यमंत्री एवं आम आदमी पार्टी (आप) के संयोजक अरविंद केजरीवाल ने शुक्रवार को पार्टी के सभी विधायकों के साथ वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के जरिए बैठक की। केजरीवाल ने कोरोनो वायरस के प्रकोप को देखते हुए विधायकों के निर्वाचन क्षेत्रों में उनके द्वारा किए गए राहत कार्यों पर चर्चा की। इस दौरान मुख्यमंत्री केजरीवाल, उप-मुख्यमंत्री मनीष सिसोदिया और स्वास्थ्य मंत्री सत्येंद्र जैन ने पार्टी विधायकों को संबोधित किया।

बैठक के बाद केजरीवाल ने बताया कि आप के सभी 62 विधायकों के साथ आज वीडियो कांफ्रेंसिंग के माध्यम से बैठक की। मुझे खुशी है कि सभी विधायक अपने-अपने क्षेत्रों में लोगों को खाना खिलाने और राशन पहुंचाने में मदद कर रहे हैं।

राजिंदर नगर के विधायक राघव चड्ढा ने बताया कि मुख्यमंत्री ने सभी विधायकों से अपने-अपने क्षेत्रों में चल रहे राहत कार्यों की तरफ विशेष ध्यान देने के लिए कहा है। (एजेंसी हिस.)

Share it
Top