Home » देश » शब-ए-बारात के दिन घरों पर ही दुआ और इबादत करें : नकवी

शब-ए-बारात के दिन घरों पर ही दुआ और इबादत करें : नकवी

👤 mukesh | Updated on:7 April 2020 10:00 AM GMT

शब-ए-बारात के दिन घरों पर ही दुआ और इबादत करें : नकवी

Share Post

नई दिल्ली। केन्द्रीय अल्पसंख्यक कार्य मंत्री मुख्तार अब्बास नकवी ने कोरोना वायरस महामारी के मद्देनजर मुस्लिम वर्ग से अपील की है कि शब-ए-बारात के दिन लोग पूर्णबंदी (लॉकडाउन) के दिशा-निर्देशों एवं सोशल डिस्टेंन्सिंग का पालन करते हुए अपने घरों पर ही इबादत और दुआ करें।

नकवी ने मंगलवार को एक बयान जारी कर कहा कि अधिकांश धर्म गुरुओं, धार्मिक-सामाजिक संगठनों ने शब-ए-बारात के दिन पूरी तरह से लॉकडाउन का ईमानदारी से पालन करने की अपील की है। सेन्ट्रल वक्फ काउन्सिल के जरिए सभी राज्यों के वक्फ बोर्डो को भी निर्देश दिया गया है, कि सभी राज्यों के वक्फ बोर्ड लॉकडाउन, सोशल डिस्टेंन्सिंग के दिशा-निर्देशों का पालन कराने में प्रशासन की मदद करें और लोगों से शब-ए-बारात के दिन घरों में ही इबादत के लिए अपील करें।

केंद्रीय मंत्री ने कहा कि हमें अपने-अपने घरों में रहकर इबादत, नज़र-नियाज-मगफरत की दुआएं और कोरोना के कहर से हिन्दुस्तान और पूरी दुनिया को निजात मिले, इसकी दुआ करनी चाहिए।

नकवी ने कहा कि प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी की अपील पर लॉकडाउन एवं सोशल डिस्टेंन्सिंग का देश गम्भीरता से पालन कर रहा है। हमारी किसी भी तरह की लापरवाही हमारे-हमारे परिवार-पूरे समाज और मुल्क के लिए परेशानी बढ़ा सकती है। उन्होंने कहा कि सभी को कोरोना के कहर को शिकस्त देने की हर मुहिम, दिशा-निर्देशों का गम्भीरता और पूरी ईमानदारी से पालन करना चाहिए। (एजेंसी हिस.)

Share it
Top