Home » देश » मध्यप्रदेश में मिले 31 नये पॉजिटिव, संक्रमितों की संख्या हुई 442 , अब तक 33 की मौत

मध्यप्रदेश में मिले 31 नये पॉजिटिव, संक्रमितों की संख्या हुई 442 , अब तक 33 की मौत

👤 Veer Arjun | Updated on:10 April 2020 11:53 AM GMT

मध्यप्रदेश में मिले 31 नये पॉजिटिव, संक्रमितों की संख्या हुई 442 , अब तक 33 की मौत

Share Post

भोपाल । मध्यप्रदेश में कोरोना संक्रमित मरीजों का आंकड़ा तेजी से बढ़ता जा रहा है। प्रदेश में गुरुवार देर रात आई रिपोर्ट में कोरोना के 31 नये पॉजिटिव मरीज मिले हैं, जिनमें राजधानी भोपाल में कोरोना के 14, बड़वानी और खरगोन में दो-दो, विदिशा में पांच, गंजबासौदा में चार तथा सागर, उज्जैन, लटेरी और सिरोंज में एक-एक मरीज शामिल है। गुरुवार शाम तक कोरोना संक्रमित मरीजों की संख्या 411 थी, जो अब बढक़र 442 पर पहुंच गई है। इनमें से अब तक प्रदेश में 33 लोगों की मौत हो चुकी है।

भोपाल में 14 नये कोरोना पॉजिटिव मरीजों की पुष्टि होने के बाद यहां कोरोना संक्रमित मरीजों की संख्या बढक़र 112 हो गई है। इनमें गांधी मेडिकल कॉलेज की दो जूनियर डॉक्टर कोरोना से पॉजीटिव पाई गई है। दोनों पॉजीटिव जूनियर डॉक्टर पीएसएम और स्त्री रोग विभाग में कार्यरत हैं। मरीजों की संख्या बढऩे के चलते भोपाल को पूरी तरह से सील कर दिया गया है।

मध्यप्रदेश में नये 31 पॉजिटिव मिलने के बाद कोरोना संक्रमित मरीजों की कुल संख्या 442 हो गई है। इनमें इंदौर में सबसे अधिक 221, भोपाल में 112, जबलपुर 09, ग्वालियर 06, शिवपुरी 02, उज्जैन 16, खरगौन 14, मुरैना 13, छिंदवाड़ा 02, बड़वानी 14, बैतूल 01, विदिशा 13, श्योपुर 01, होशंगाबाद 06, खंडवा 05, रायसेन 01, देवास 03, धार 01, सागर 01 तथा अन्य राज्य का एक मरीज शामिल है। प्रदेश में अब तक कोरोना से 33 मरीजों की मौत हो चुकी है। इनमें इंदौर में सबसे अधिक 23, उज्जैन 05, भोपाल 01, खरगौन 02, छिंदवाड़ा 01 तथा देवास का 01 मरीज शामिल है।

Share it
Top